Advertisement
रांची : ज्यां द्रेज ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय से की मुलाकात
डॉ अजय ने कहा, बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बना है महागठबंधन, सीटाें के त्याग काे तैयार रांची : सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज ने अपनी टीम के साथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से मुलाकात की. इनके बीच चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से डॉ अजय […]
डॉ अजय ने कहा, बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बना है महागठबंधन, सीटाें के त्याग काे तैयार
रांची : सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज ने अपनी टीम के साथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से मुलाकात की. इनके बीच चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से डॉ अजय ने कहा कि महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर रविवार को औपचारिक घोषणा होगी. भाजपा से इस प्रदेश एवं देश की जनता को मुक्ति दिलाना है. बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महागठबंधन किया गया है.
ऐसे में कुछ सीटों का त्याग करना पड़े, तो हम तैयार हैं. अभी सबसे ज्यादा जरूरी महागठबंधन को झारखंड में मजबूत करना है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी राजनैतिक दलों को त्याग करना पड़ेगा. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वामपंथी दलों को पूरा सम्मान मिले, ऐसी मेरी अभिलाषा है. सभी वामपंथी दल मिल कर एक सीट पर सहमति बनायें, ऐसा कहा गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल ज्वाइंट कैंपेन करें, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
राज्य की जनता के लिए हम क्या लेकर जायेंगे, यह महत्वपूर्ण होगा. कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आयेंगे. हमारा पूरा फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ को जनता के बीच ले जाने की होगी.
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक सुखदेव भगत, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ एम तौसिफ, अजय नाथ शाहदेव, रवींद्र सिंह, कुमार राजा, निरंजन पासवान समेत कई नेता मौजूद थे. इससे पहले डॉ अजय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोनल को-आर्डिनेटरों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी.
बैठक में जोनल को-आर्डिनेटर अशोक चौधरी, रमा खलखो, केशव महतो कमलेश, सुल्तान अहमद, भीम कुमार एवं कार्यालय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement