30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के तीन दिवसीय ऑटो शो का समापन: अंतिम दिन उमड़े लोग, गाड़ियों की बुकिंग करायी

लोगों ने अपनी पसंद की कार व बाइक देखी रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ऑटो शो के अंतिम दिन रविवार को मोरहाबादी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने अपनी पसंद की कार व बाइक देखी. कई लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. मेले में उमड़ी भीड़ व लोगों […]

लोगों ने अपनी पसंद की कार व बाइक देखी
रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ऑटो शो के अंतिम दिन रविवार को मोरहाबादी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने अपनी पसंद की कार व बाइक देखी. कई लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. मेले में उमड़ी भीड़ व लोगों द्वारा की गयी इन्क्वायरी से स्टॉल धारक खुश दिखे. लोगों ने गाड़ियों की बुकिंग भी करायी. तीन दिन तक चले इस मेले में हजारों लोग पहुंचे. स्टॉलधारकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
ऑटो शो में विंटेज कार के प्रति लोगों का काफी आकर्षण दिखा. जो भी इस ओर से गुजरा, बिना विंटेज कार के पास गये नहीं रहा. आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि इस कार की खास बात यह है कि इस कार पर विनोबा भावे और डॉ राजेंद्र प्रसाद भी चढ़े थे. यह 1934 मॉडल की शेवर्ले कार है.
सेल्स एक्जीक्यूटिव प्रशांत ने कहा कि जीप कंपास पेट्रोल में पांच वेरिएंट और डीजल में नौ वेरियंट में उपलब्ध है. डीजल की माइलेज 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल की माइलेज 14.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें कई खूबियां हैं. डीजल 2,000 सीसी और पेट्रोल इंजन 1,400 सीसी का है.
मोरहाबादी में आयोजित ऑटो शो के दौरान रविवार को बरियातू स्थित मार्वेल ऑटोबाइक्स के मार्केटिंग मैनेजर द्रवेश प्रियदर्शी ने ग्राहक अरुण कुमार पांडेय को रॉयल इनफील्ड टीबीएक्स 350 रेड एबीएस की ऑन स्पॉट डिलिवरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें