Advertisement
रांची : लहू बोलेगा का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज
रांची : लहू बोलेगा की अोर से डॉ एमए कुद्दुस,डॉ एस वजीउल्लाह,डॉ शिशिर कुमार, डॉ केपी सिन्हा की याद में रविवार को इदरीसिया तंजीम उर्दू हाईस्कूल ग्वाला टोली रोड, हिंदपीढ़ी में दिन के 10 से तीन बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अन्नू बॉबी, डॉ फरिहा […]
रांची : लहू बोलेगा की अोर से डॉ एमए कुद्दुस,डॉ एस वजीउल्लाह,डॉ शिशिर कुमार, डॉ केपी सिन्हा की याद में रविवार को इदरीसिया तंजीम उर्दू हाईस्कूल ग्वाला टोली रोड, हिंदपीढ़ी में दिन के 10 से तीन बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अन्नू बॉबी, डॉ फरिहा सबीन दिन के 11 से एक, डॉ सिबगतुल्लाह दिन के 10 से तीन बजे तक, हड्डी विशेषज्ञ डॉ दीपक वर्मा दिन के एक से तीन बजे तक, डॉ एसटी अहमद दिन के 10 से 12 बजे तक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इबरार अहमद दिन के दो से तीन, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ तुषार आर्या दिन के 12 से तीन बजे तक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शेहरान अली दिन के 10 से 1 बजे तक, नेत्र चिकित्सक समेत अन्य 10 से तीन बजे तक जांच करेंगे अौर दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा खून, शुगर, बीपी जांच भी की जायेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक अमित कुमार, एसडीओ भोर सिंह यादव सहित अन्य करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement