Advertisement
रातू: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत
रातू : थाना क्षेत्र के हुरहुरी के समीप ईंट लदा ट्रक की चपेट में आने से मारवाड़ी कॉलेज रांची के इंटर साइंस का छात्र ताहिद अंसारी (16) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम चार बजे के करीब वह अपने घर से पैदल निकला था. जिसे ट्रक ने अपनी चपेट ले लिया. […]
रातू : थाना क्षेत्र के हुरहुरी के समीप ईंट लदा ट्रक की चपेट में आने से मारवाड़ी कॉलेज रांची के इंटर साइंस का छात्र ताहिद अंसारी (16) की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम चार बजे के करीब वह अपने घर से पैदल निकला था. जिसे ट्रक ने अपनी चपेट ले लिया. छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रिंची अस्पताल कटहलमोड़ ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर अपने घर आ गये.
घटना के बाद चालक ट्रक चला कर भागने लगा तो ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ा. तब चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के टायर की हवा निकाल दी और शीशे को तोड़ दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस के पहुंचने पर उन्हें ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा. लोग ट्रक मालिक को बुला कर मुआवजा देने की मांग करने लगे. इसी बीच मृतक के परिजन ने कहा कि अब उनका बेटा वापस नहीं आ सकता है.
उन्हें अब न तो प्राथमिकी करनी है और न ही पोस्टमार्टम कराना है. इसके बाद लोग शांत हुए. डीएसपी व थाना प्रभारी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वे नहीं माने. पुलिस ने ट्रक (जेएच 01वाई 7432) को जब्त कर लिया है. परंतु मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement