Advertisement
अनगड़ा : झंडा उखाड़ने का मामला, दोनों पक्षों में समझौता आवेदन वापस लिया
मामला वापस लेने पर मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री से इस्तीफे की मांग अनगड़ा : गोंदलीपोखर बाजार से भाजपा का झंडा उखाड़े जाने के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया. इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो व जिला महामंत्री सुरेंद्र महतो ने थाना से अपना आवेदन वापस ले लिया. बताया […]
मामला वापस लेने पर मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री से इस्तीफे की मांग
अनगड़ा : गोंदलीपोखर बाजार से भाजपा का झंडा उखाड़े जाने के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया. इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो व जिला महामंत्री सुरेंद्र महतो ने थाना से अपना आवेदन वापस ले लिया. बताया गया कि सुलह कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार सहित अन्य पदधारियों की पहल पर हुआ. इधर मामले को वापस लेते ही भाजपा का अंतर्द्वंद्व सामने आया.
प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जगेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में मामला वापस लेने का विरोध किया गया. मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री से इस्तीफे की मांग की गयी. बैठक के बाद जिला अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महमंत्री को पत्र लिखकर उक्त दोनों को एक सप्ताह के अंदर पदमुक्त करने की मांग की गयी. पत्र में यह भी कहा गया है कि इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. जरूरत पड़ी, तो सामूहिक इस्तीफा भी देंगे.
बैठक में सिकंदर अंसारी, कामेश्वर महतो, नरेश साहू, सुप्रेश महतो, रामसाय मुंडा, सुनील महतो, सुरेश महतो, मनीराम महतो, राजेंद्र महतो, घनेनाथ महतो, धनीराम महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इधर मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री ने बताया कि पार्टी के हित को देखते हुए मामला वापस लिया गया है. यदि मामला आगे बढ़ता तो क्षेत्र के एक दर्जन युवा भी इसमें फंसते जिससे पार्टी की छवि खराब होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement