Advertisement
रांची : 1.09 करोड़ की ठगी के आरोपी ने किया सरेंडर
रांची : अपर बाजार के गांधी चौक के समीप रहनेवाले अमित सोनी से 1़ 09 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले काैशल खेमका ने शनिवार को सीजेएम स्वयंभू के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कौशल कांके रोड के यमुना अपार्टमेंट निवासी गोविंद खेमका का पुत्र है. गोविंद खेमका की अपर बाजार स्थित पेपर मार्केट में […]
रांची : अपर बाजार के गांधी चौक के समीप रहनेवाले अमित सोनी से 1़ 09 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले काैशल खेमका ने शनिवार को सीजेएम स्वयंभू के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कौशल कांके रोड के यमुना अपार्टमेंट निवासी गोविंद खेमका का पुत्र है. गोविंद खेमका की अपर बाजार स्थित पेपर मार्केट में दुकान है़ ठगी का मामला वर्ष 2018 का है़
क्या है मामला : दोगुना मुनाफा का लालच देकर अमित सोनी को कौशल ने अपनी चंगुल में फंसाया. अमित सोनी ने पहले 40 लाख रुपये, फिर 18.15 लाख और तीसरी बार 51.10 लाख रुपये उसके बैंक खाते में डाला.
मुनाफा या मूलधन वापस नहीं करने पर अमित ने उसके खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2015 में कौशल ने व्यापार बढ़ाने के नाम पर अमित सोनी से पैसे लिये. उस समय अमित को कौशल ने कहा था कि जितना धन लगाओगे, उसका दोगुना मुनाफा होगा. लालच में पड़ कर अमित सोनी पैसा लगाता चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement