Advertisement
रांची : बीआइटी मेसरा का दीक्षांत समारोह आज, 11 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल
रांची : बीआइटी मेसरा का 29वां दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को होगा. संस्थान के परिसर में स्थित जीपी बिड़ला अॉडिटोरियम में दिन के 11 बजे से आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि बीआइटी मेसरा की पहली महिला इंजीनियर व भूटान की पहली महिला मंत्री दासो दोरजी चोरेन होंगी. श्रीमती चोरेन दीक्षांत भाषण देंगी. समारोह की […]
रांची : बीआइटी मेसरा का 29वां दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को होगा. संस्थान के परिसर में स्थित जीपी बिड़ला अॉडिटोरियम में दिन के 11 बजे से आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि बीआइटी मेसरा की पहली महिला इंजीनियर व भूटान की पहली महिला मंत्री दासो दोरजी चोरेन होंगी. श्रीमती चोरेन दीक्षांत भाषण देंगी. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. समारोह में बीआइटी मेसरा बोर्ड अॉफ गवर्नर के चेयरमैन सीके बिड़ला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह में 11 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा, जबकि 1337 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
ऑफ कैंपस में तीन से ग्रेजुएशन सेरेमनी : बीआइटी मेसरा से संबद्ध अॉफ कैंपस में ग्रेजुएशन सेरेमनी तीन मार्च से आरंभ होगा. बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर में तीन मार्च को दिन के 11 बजे से ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर अौर कोलकाता सेंटर के विद्यार्थी शामिल होंगे.
इसी प्रकार तीन मार्च को ही यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में ग्रेजुएशन सेरेमनी मेसरा स्थित संस्थान में अपराह्न चार बजे से होगा. देवघर/इलाहाबाद और पटना सेंटर के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी पटना सेंटर में नौ मार्च को दिन के 10 बजे से होगा. जयपुर और नोएडा सेंटर के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन सेरेमनी नोएडा सेंटर में 16 मार्च 2019 को दिन के 11 बजे से होगा. अॉफ कैंपस में वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जो 26 फरवरी 2019 तक उत्तीर्ण हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement