21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक, फ्रेंडशीप, मर्डर

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के न्यू बढ़ई टोली में गत 20 जून की रात ठेकेदार और जमीन कारोबारी कुंदन कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में हिनू निवासी स्व अरविंद सिंह के पुत्र राहुल कुमार और रोहित कुमार व न्यू […]

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के न्यू बढ़ई टोली में गत 20 जून की रात ठेकेदार और जमीन कारोबारी कुंदन कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में हिनू निवासी स्व अरविंद सिंह के पुत्र राहुल कुमार और रोहित कुमार व न्यू बढ़ई टोली निवासी गुनिश अरोड़ा शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी रविवार की सुबह पीएन बोस कंपाउंड स्थित एक मकान से हुई.

हत्या से पूर्व हत्यारों ने लड़की के नाम पर फरजी फेसबुक आइडी बनाया था और कुंदन से दोस्ती की थी. उसके बाद उसे पुरुलिया रोड मिलने के लिए बुलाया था. कुंदन जैसे ही वहां पहुंचा, उसकी हत्या कर दी गयी. पकड़े गये अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक, एक नाइन एमएम की पिस्टल, देसी पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने इसकी जानकारी दी.

एसएसपी के अनुसार डोरंडा में दो सितंबर-2010 को अरविंद सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में 24 नवंबर-10 को कुंदन, मोटे तिग्गा, गुड्ड पांडेय, राहुल सिंह और सुनील किस्पोट्टा पकड़े गये थे. कुंदन ने अरविंद सिंह की हत्या की बात स्वीकार की थी. इसी के बाद अरविंद सिंह के पुत्र रोहित, राहुल, रिश्तेदार संतोष और नीरज हत्या की बदला लेना चाहते थे.

कई बार हुई कुंदन की हत्या की कोशिश

कुंदन पर एक बार पूर्व में गोली भी चलायी गयी थी, लेकिन वह बच निकला था. दूसरी बार रोहित और राहुल ने वर्ष 2012 में उसकी हत्या के लिए बिहार से शूटर बुलाया था, लेकिन हत्या से पहले ही वे लोग सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिये गये थे. बाद में राहुल और रोहित ने कुंदन की हत्या के लिए अपने दोस्त गुनिश के साथ मिल कर साजिश रची. एक युवती के नाम पर राहुल ने फेसबुक अकाउंट खोला और उसे जाल में फंसाया. उसके बाद उसे मिलने के लिए 20 जून की रात पुरुलिया रोड बुलाया था. उसके पुरुलिया रोड पहुंचते ही तीनों ने उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें