रांची/चक्रधरपुर : एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में मरने के लिए फेंक दिया, लेकिन उस बच्ची को एक दंपती ने अपना कर जीवन दान दिया. जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेलवे माल गोदाम के कूड़ेदान में रविवार की सुबह बच्ची के रोने की आवाज लोगों ने सुनी बच्ची गंदगी के ढेर में बिलख रही थी.
इसके बाद वहां भीड़ लग गयी. रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रोन सह रेलवे गार्ड एंथोनी फरनांडो को घटना की जानकारी मिली. उन्हें बिना देर किये उस बच्ची को गोद में उठाया और संत अंजला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी स्वास्थ्य जांच करायी. बच्ची की हालत खराब होने के कारण उसका उपचार कराया. बाद में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने बच्ची को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया भी पूरी की. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी छवि रंजन व थाना प्रभारी रतन कुमार को मामले की जानकारी दी. पेट्रोन एंथोनी ने बच्ची को अपने घर में पालने की अनुमति ली. इस मामले में उन्होंने कहा कि बच्ची को पाकर परिवार के सभी सदस्य खुश हैं.