लॉटरी से हुआ विजेता का फैसला
रांची : भारत स्काउट और गाइड झारखंड राज्य मुख्यालय के सत्र 2014-17 का चुनाव रविवार को रोमांचक रहा. राज्य मुख्य आयुक्त पद पर हुए चुनाव में डीइओ शिवचरण मरांडी और बिंदु भूषण दूबे को 30-30 मत मिले. टाई होने पर ऑब्जर्वर अरूप सरकार ने मुख्यालय से बात की. इसके बाद लॉटरी से विजेता का फैसला हुआ. चुनाव रिटर्निग अफसर आमोद्य कुमार सिंह की देख-रेख में हुआ, कुल 97 मतदाताओं में से 60 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इधर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सचिव श्रीमोहन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले आम बैठक में भारत स्काउट और गाइड के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक में चार जिलों में हुई जिला संगठन आयुक्त और राज्य मुख्यालय में चपरासी की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी.