28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रांची आयेगा शहीद विजय का पार्थिव शरीर, बसिया के फरसामा गांव में हाेगा अंतिम संस्कार

रांची/गुमला :पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में गुमला का बेटा विजय सोरेंग (45) शहीद हो गया. सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय साेरेंग का पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से रांची लाया जायेगा. आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक विशेष विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 9:00 बजे पहुंचेगा. शहीद विजय […]

रांची/गुमला :पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में गुमला का बेटा विजय सोरेंग (45) शहीद हो गया. सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय साेरेंग का पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से रांची लाया जायेगा. आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक विशेष विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 9:00 बजे पहुंचेगा.

शहीद विजय सोरेंग को एयरपोर्ट पर ही सलामी दी जाएगी. राज्यपाल द्राैपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सेना, सीआरपीएफ आैर झारखंड पुलिस के अफसर भी शहीद काे अंतिम सलामी देंगे. यहां से ही पार्थिव शरीर को गुमला के बसिया ले जाया जाएगा. मौसम साफ रहने की स्थिति में शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव बसिया के फरसामा ले जाया जायेगा. अगर मौसम साफ नहीं रहा, तो फिर सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को ले जाया जायेगा. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा विजय सोरेंग के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
  • बसिया के फरसामा गांव में हाेगा अंतिम संस्कार
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सीआरपीएफ व सेना के जवान भी देंगे श्रद्धाजलि
  • शहीद विजय सोरेंग के परिजनों को 10 लाख और सरकारी नौकरी
सीएम ने शहीद की विधवा से बात की : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद विजय सोरेंग की पत्नी कार्मेला बा से फोन
पर बात की. उन्हाेंने कहा कि पूरी झारखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शहादत पर झारखंड के हर नागरिक को गर्व है. राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने शहीद की विधवा से सीएम की बात करायी.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विजय सोरेंग के परिवार को 10 लाख रुपये और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. उन्होंने विजय सोरेंग की शहादत को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान गत 50 वर्षों से आतंकवाद की छद्म लड़ाई लड़ रहा है. पुलवामा का बदला हम पाकिस्तान में डंका बजा कर लेंगे.
बोले पिता: पीएम जी पाक से बदला लीजिए : पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेंग बसिया के फरसामा गांव के रहने वाले थे. शहीद के पिता रिटायर फौजी बृज सोरेंग ने कहा है कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. विजय ने देश के लिए अपनी जान दी. मैं अपने पोतों को भी देश की सेवा के लिए फौज में भेजूंगा. उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से अपील की है कि देश लोकसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान से बदला लें.
बृज सोरेंग ने बताया कि उनका बेटा मात्र 19 वर्ष की उम्र में 1993 में फौज में भर्ती हुआ था. शुरुआती दौर में श्रीनगर और त्रिपुरा में डयूटी की. इसके बाद 16 साल तक गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिला में आइबी में रह कर काम किया. विजय इनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे और निशाना कभी नहीं चूकता था. वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा के सुरक्षा गार्ड भी रह चुके थे.
एक सप्ताह पहले कश्मीर गये थे विजय सोरेंग : विजय सोरेंग एक माह पहले छुट्टी में घर आये थे. एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी में वापस लौटे थे. इधर, पुन: जम्मू-श्रीनगर मार्ग बंद होने के कारण विजय पांच फरवरी को घर फरसामा गांव आये थे. फरसामा में एक दिन रहने के बाद बुधवार को विजय सिमडेगा के कोचेडेगा गांव गये थे. कोचेडेगा में नया घर बन रहा है.
रात 1.30 बजे बेटे के शहीद होने की सूचना मिली : बृज सोरेंग ने बताया कि श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ से फोन आया. बताया गया कि विजय सोरेंग के फोन पर बात नहीं हो रही है, इसलिए आप संपर्क करें, क्योंकि विजय जिस गाड़ी से जा रहे थे, उसका एक्सीडेंट हो गया है. इतने सुनने के बाद पिता ने विजय के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई. इसके बाद पता चला कि आतंकवादियों ने गाड़ी उड़ा दी है. रात 1.30 बजे श्रीनगर से फोन आया, जिसमें विजय सोरेंग के शहीद होने की जानकारी दी गयी.
गाेस्सनर कॉलेज का छात्र था : विजय की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई. 1990 में कुम्हारी स्कूल से मैट्रिक पास की और गोस्सनर कॉलेज, रांची से इंटर किया. इंटर की पढ़ाई के दौरान ही 1993 में सीआरपीएफ में विजय की बहाली हुई थी.
प्रभात खबर अपील :अपने शहीद को दें भावभीनी श्रद्धांजलि
पुलवामा में आतंकियों के विस्फोट में झारखंड के लाल विजय सोरेंग भी शहीद हुए हैं. देश की रक्षा के लिए उनकी शहादत के प्रति प्रभात खबर सम्मान प्रकट करता है. शहीद जवान का शव एयर इंडिया के विमान से सुबह 9.00 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. शहीद विजय का अंतिम संस्कार उनके बसिया (गुमला) के फरसामा गांव में होगा.
आइए, हम सब मिलकर शहीद विजय सोरेंग के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें और शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाएं. ऐसे जाबांज जवानों की बहादुरी युगों-युगों तक मिसाल रहेगी. प्रभात खबर शहर के विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों, संस्थाओं-संस्थानों आैर आम लाेगाें से अपील करता है कि वे शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें