Advertisement
मांडर : कॉलेज कर्मियों की लापरवाही से छात्रा परीक्षा देने से वंचित
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रा का एक साल बर्बाद मांडर : मांडर काॅलेज के कर्मियों की लापरवाही के कारण इंटर की एक छात्रा इस वर्ष परीक्षा नहीं दे पायेगी. काॅलेज कर्मियों की चूक के कारण श्वेता कुमारी नामक इस छात्रा का जैक से एडमिट कार्ड ही जारी नहीं किया गया. अब छात्रा का रो-रो […]
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रा का एक साल बर्बाद
मांडर : मांडर काॅलेज के कर्मियों की लापरवाही के कारण इंटर की एक छात्रा इस वर्ष परीक्षा नहीं दे पायेगी. काॅलेज कर्मियों की चूक के कारण श्वेता कुमारी नामक इस छात्रा का जैक से एडमिट कार्ड ही जारी नहीं किया गया. अब छात्रा का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके अभिभावक भी परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार बीजूपाड़ा की श्वेता कुमारी (पिता दीपक कुमार) मांडर काॅलेज के सत्र 2017-19 की काॅमर्स की नियमित छात्रा है. नियमानुसार परीक्षा के लिए आवश्यक शुल्क जमा करने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन (11031आरसी-0019-2017) भी हुआ. श्वेता का कहना है कि 13 फरवरी को प्रायोगिक व 20 फरवरी से नियमित परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद तीन फरवरी को एडमिट कार्ड आने की सूचना पर कॉलेज गयी, तो वहां एडमिट कार्ड नहीं मिला.
कॉलेज से मिले निर्देश के अनुसार वह जैक के कार्यालय गयी, तो उसे बताया गया कि उसका नाम परीक्षा फार्म की ऑनलाइन सूची में ही नहीं है. इसके बाद वह फिर कॉलेज आयी और नौ फरवरी को एडमिट कार्ड बनाने को लेकर जैक के सचिव के नाम से अग्रसारित आवेदन लेकर पुनः जैक कार्यालय गयी, लेकिन उसका एडमिट कार्ड नहीं बना.
इधर कॉलेज की ओर से सफाई दी गयी है कि इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का कार्य एक स्थानीय कैफे से किया गया था. कैफे की ही गलती के कारण छात्रा का ऑनलाइन फार्म भरने में चूक हो गयी. हालांकि बाद में उन्होंने अपने स्तर से भी प्रयास किया, लेकिन जैक से छात्रा का एडमिट कार्ड नहीं बन पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement