Advertisement
रांची : ‘आक्रमण’ समेत चार की 7 करोड़ की संपत्ति अटैच
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के हार्डकोर उग्रवादी आक्रमण गंझू, लेवी का मास्टरमाइंड बिंदेश्वर गंझू और दो अन्य उग्रवादियों विनोद कुमार गंझू और प्रदीप राम की चतरा के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 7.23 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. एजेंसी के मुताबिक, उग्रवादियों […]
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के हार्डकोर उग्रवादी आक्रमण गंझू, लेवी का मास्टरमाइंड बिंदेश्वर गंझू और दो अन्य उग्रवादियों विनोद कुमार गंझू और प्रदीप राम की चतरा के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 7.23 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है.
एजेंसी के मुताबिक, उग्रवादियों ने लेवी और कोयला ढुलाई के खेल में काली कमायी से संपत्ति एकत्र की थी.इस मामले में एनआइए ने स्पेशल जज की कोर्ट में 16 लोगों के खिलाफ 21 दिसंबर 2018 को चार्जशीट की थी. इसमें सीसीएल के दो कर्मियों सहित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के लोगों को आरोपी बनाया गया था.बता दें कि उक्त लोग फिलहाल जेल में हैं.
कौन-कौन सी संपत्ति जब्त की गयी :
आक्रमण गंझू : तीन एकड़ जमीन पर बना टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर : अनुमानित कीमत चार करोड़
विनोद कुमार गंझू का दो प्लाट, दो मंजिला घर : अनुमानित कीमत 90 लाख, इसके अलावा पांच वाहन ( एक जेसीबी लोडर, एक स्कार्पियो व दो मोटरसाइकिल) अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये
बिंदेश्वर गंझू : 11 वाहन, जिसमें एक जेसीबी लोडर, 10 ट्रक. अनुमानित कीमत : 1.61 करोड़
प्रदीप राम : चार वाहन, जिसमें एक जेसीबी लोडर, दो चार पहिया और एक टू व्हीलर. अनुमानित कीमत : 41.25 लाख.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement