24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सप्लाई मजदूरों के क्वार्टर आवंटन में धांधली का आरोप

रांची : एचइसी में पहले दिन ही सप्लाई मजदूरों के क्वार्टर आवंटन में धांधली की शिकायत मिली है. इस पर हंगामा भी हुआ. सप्लाई कर्मी ने बताया कि मामला सेक्टर-2 के क्वार्टर संख्या बी-259 का है. वरीयता के अनुसार क्रमांक एक में मोर्या उरांव ने उक्त क्वार्टर की मांग की, लेकिन कमेटी के एक सदस्य […]

रांची : एचइसी में पहले दिन ही सप्लाई मजदूरों के क्वार्टर आवंटन में धांधली की शिकायत मिली है. इस पर हंगामा भी हुआ. सप्लाई कर्मी ने बताया कि मामला सेक्टर-2 के क्वार्टर संख्या बी-259 का है.
वरीयता के अनुसार क्रमांक एक में मोर्या उरांव ने उक्त क्वार्टर की मांग की, लेकिन कमेटी के एक सदस्य ने क्वार्टर पर अवैध कब्जे की बात कहते हुए उन्हें दूसरा क्वार्टर लेने की सलाह दी. इस पर सभी उपस्थिति सदस्य मौन रह गये. हालांकि, उस समय बैठक में सीओटी हेमंत गुप्ता मौजूद नहीं थे.
श्री उरांव दूसरा क्वार्टर लेकर वहां से निकल गये. इसके बाद क्रमांक दो अकलू सिंह पहुंचे तो, उन्हें भी अवैध कब्जा की जानकारी देकर दूसरा क्वार्टर दे दिया गया. बाद में अकुलू सिंह ने सीओटी के नाम पत्र लिखकर सेक्टर-2 स्थित क्वार्टर संख्या बी-259 देने की मांग की है. सप्लाई कर्मी ने बताया कि पहले से ही कमेटी ने क्रमांक चार अरुण कुमार सिंह को देने के लिए ही पूर्व के सभी सप्लाई मजदूरों को गलत जानकारी दी कि क्वार्टर पर अवैध कब्जा है.
सप्लाई कर्मी का कहना था कि जब वह उक्त क्वार्टर को देखने के लिए गये थे, तो किसी का अवैध कब्जा नहीं था. यह एक व्यक्ति को देने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया गया है. बाद में कहा गया कि उक्त क्वार्टर अरुण कुमार सिंह को दे दिया गया है. बताया गया है कि अब इस मामले को सीओटी देखेंगे. इस मामले की जानकारी जैसे ही एक यूनियन नेता को मिली, तो वहां पहुंचकर विरोध भी किया.
मालूम हो कि सप्लाई मजदूरों को क्वार्टर आवंटन के लिए चार फरवरी से काउंसेलिंग शुरू हुई है. करीब 465 सप्लाई मजदूरों ने आवेदन दिया है. क्वार्टर संख्या बी-259, सेक्टर-2, इन सभी क्वार्टरों में अच्छा था और वरीयता के अनुसार मोर्या उरांव को मिलना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें