रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने जिले के सभी बैंकरों व कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोग 4,000 करोड़ तक की योजना तैयार करें. डीसी बुधवार को बैंकर्स की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में अधिकारी 3,400 करोड़ की योजना लेकर आये थे, जबकि पिछले वर्ष 3,600 करोड़ की योजना तैयार की गयी थी.
डीसी ने अधिकारियों से योजनाओं का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया है. बैठक में बैंकों की उपलब्धि की भी समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि पूरे जिले में मात्र दस बैंकों का (कैश डिपोजिट रेशियो) सीडीआर 40 प्रतिशत से अधिक है. शेष बैंकों का सीडीआर रिपोर्ट काफी कम है. बैठक में सभी बैंकों के अधिकारी व कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.
केसीसी के आवेदन 15 दिनों के अंदर निपटायें: डीसी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि केसीसी के लिए जो आवेदन आते हैं उन आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करें. इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दें. कृषि लोन के लिए बीडीओ से तालमेल बनाकर कार्य करें.