Advertisement
रांची : नक्सल इलाके में तैनात सैप जवानों ने मांगा पुलिस के अनुरूप वेतनमान
रांची : राज्य भर के नक्सल इलाके में तैनात स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस (सैप) के जवानों ने पुलिस के अनुरूप 13 महीने का वेतन देने की मांग की है. उनका कहना है कि वे भी नक्सल सहित अन्य थाना में झारखंड पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिला कर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. गौरतलब है […]
रांची : राज्य भर के नक्सल इलाके में तैनात स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस (सैप) के जवानों ने पुलिस के अनुरूप 13 महीने का वेतन देने की मांग की है. उनका कहना है कि वे भी नक्सल सहित अन्य थाना में झारखंड पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिला कर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.
गौरतलब है कि राज्य के पुलिसकर्मियों को 13 माह के वेतन देने की घोषणा की गयी है. झारखंड भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ ने सैप के जवानों की मांगों को कई बार उठाया है. संघ के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे भी इस मांग को लेकर कई बार राज्य पुलिस के बड़े अधिकारी तथा गृह सचिव से मुलाकात कर चुके है़ं लेकिन अब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है.
सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन बढ़ोतरी की मांग
सैप कर्मियों का कहना है कि सैप के गठन के बाद एकमुश्त मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है. उसमें सुधार कर सातवें वेतन पे कमीशन के अनुरूप वेतन बढ़ोतरी एवं पदाधिकारियों व जवानों की सेवानिवृत में एकरूपता की आवश्यकता है. सैप कर्मियों का कहना है कि उन्हेंं भी 18 दिनों का सीएल, 20 दिनों का सीपीएल व 30 दिनों का वार्षिक अवकाश प्रदान किया जाये, ताकि वे भी अपने परिवार के साथ सुख-दु:ख में शामिल हो सकें आैर उनके साथ समय व्यतीत कर सकें. सेवानिवृत्ति में एकरूपता लाते हुए सेवानिवृत की उम्र 62 वर्ष करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement