Advertisement
सिल्ली पॉलिटेक्निक आइआइटी खड़गपुर का वर्चुअल लैब वर्कशॉप सेंटर बना
सिल्ली : सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को एकदिवसीय वर्चुअल लैब वर्कशॉप का आयोजन किया गया. आइआइटी खड़गपुर से आये इंजीनियरिंग विभाग के प्रो अरुण कांतिदेव ने सभी ब्रांच के छात्रों को वर्चुअल लैब वर्कशॉप की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिल्ली पॉलिटेक्निक काॅलेज ग्रामीण क्षेत्र का पहला वर्चुअल लैब वर्कशॉप सेंटर बना है. अब […]
सिल्ली : सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को एकदिवसीय वर्चुअल लैब वर्कशॉप का आयोजन किया गया. आइआइटी खड़गपुर से आये इंजीनियरिंग विभाग के प्रो अरुण कांतिदेव ने सभी ब्रांच के छात्रों को वर्चुअल लैब वर्कशॉप की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सिल्ली पॉलिटेक्निक काॅलेज ग्रामीण क्षेत्र का पहला वर्चुअल लैब वर्कशॉप सेंटर बना है. अब यहां के छात्र यहीं से ऑनलाइन खड़गपुर आइआइटी के लैब के वर्कशॉप का लाभ ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के एमएचआरडी विभाग ने 2010 में वर्चुअल लैब का कॉन्सेप्ट शुरू किया था. आज देशभर में 230 वर्चुअल सेंटर हैं. प्रो कांतिदेव ने सिल्ली पॉलिटेक्निक काॅलेज के प्राचार्य समीर शर्मा को आइआइटी खड़गपुर के वर्चुअल सेंटर का प्रमाण पत्र सौंपा.
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित: सिल्ली पॉलिटेक्निक काॅलेज परिसर में इस मौके पर बेहतर शिक्षण के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान कॉलेज के सभी ब्रांच फैकल्टी को अच्छी पढ़ाई कैसे हो, इस पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर विशालजीत पाल समेत सभी फैकल्टी व विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement