33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की हड़ताल समाप्‍त, सरकार ने मानदेय में की 4836 रुपये तक की बढ़ोतरी

रांची : 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 67 हजार पारा शिक्षकों ने अपना हड़ताल समाप्‍त कर दिया है. पारा शिक्षकों की मांग को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा व सरकार के बीच सहमति बन गयी है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के साथ मोर्चा के प्रतिनिधियों की हुई वार्ता में […]

रांची : 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 67 हजार पारा शिक्षकों ने अपना हड़ताल समाप्‍त कर दिया है. पारा शिक्षकों की मांग को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा व सरकार के बीच सहमति बन गयी है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के साथ मोर्चा के प्रतिनिधियों की हुई वार्ता में में पारा शिक्षकों की सभी मांगों पर सहमति बन गयी.

सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में अधिकतम 4836 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दिया है. मानदेय में बढ़ोतरी के साथ-साथ अन्य मांगों पर भी सहमति बन गयी.

– उच्च प्राथमिक स्तर

* पारा शिक्षकों की संख्‍या (प्रशिक्षित एवं टेट पास) – 4249, वर्तमान मासिक वेतन – 10164, अनुशंसित मासिक वेतन – 15,000

* केवल प्रशिक्षित – पारा शिक्षकों की संख्‍या – 5192, वर्तमान मासिक वेतन – 9580, अनुशंसित मासिक वेतन – 13, 000.

* अप्रशिक्षित – पारा शिक्षकों की संख्‍या – 3711, वर्तमान मासिक वेतन – 8954, अनुशंसित मासिक वेतन – 11, 500.

– प्राथमिक स्‍तर

* प्रशिक्षित एवं टेट पास – पारा शिक्षकों की संख्‍या – 9169, वर्तमान मासिक वेतन – 9438, अनुशंसित मासिक वेतन – 14, 000.

* केवल प्रशिक्षित – पारा शिक्षकों की संख्‍या – 34560, वर्तमान मासिक वेतन – 8954, अनुशंसित मासिक वेतन – 12, 000.

* अप्रशिक्षित – पारा शिक्षकों की संख्‍या – 7201, वर्तमान मासिक वेतन – 8228, अनुशंसित मासिक वेतन – 10, 500.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें