राजेश कुमार
रांची : बहुत जल्द लोग घर बैठे ही पैसे की निकासी और जमा कर सकेंगे. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रांची समेत पूरे झारखंड में डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायेगा. इसके लिए तैयारी तेजी से चल रही है. संभवत: 15 जनवरी से यह सुविधा शुरू हो जायेगी.
इसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे अपने खाते से 5,000 रुपये नकद निकासी कर सकेंगे. जबकि प्रतिदिन 10,000 रुपये जमा भी कर सकेंगे. इस सुविधा का लाभ ग्राहक अपने क्षेत्र के डाकिया के माध्यम से उठा पायेंगे. इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 15 रुपये चार्ज लिये जायेंगे. इसके लिए डाकिया को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. झारखंड में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों की संख्या 65,400 है.
ऐसे उठा सकेंगे लाभ : किसी भी ग्राहक को इस सुविधा का लाभ लेना है, तो ग्राहकों को अपने क्षेत्र के डाकिया के मोबाइल नंबर पर कॉल करके जानकारी देनी होगी. इस सुविधा के लिए डाकिया को बैंकिंग किट दिये जा रहे हैं.
ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डोर स्टेप बैंकिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. 15 जनवरी से इस
सेवा को शुरू किया जायेगा.
संजय गुप्ता, डिप्टी डेवलपमेंट मैनेजर, डाक विभाग