23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्कानगड़ी : मांसाहार से दूर रहें : सरकार

योग साधना स्थल पर वार्षिक सत्संग कार्यक्रम पिस्कानगड़ी : नगड़ी मेला टिकरा स्थित बाबा जय गुरुदेव नाम योग साधना स्थल पर तीन दिवसीय वार्षिक सत्संग कार्यक्रम का समापन हुआ. जय गुरुदेव के शिष्यों के बीच प्रवचन करते हुए देबू सरकार ने कहा कि संसार में ही कई प्रकार के योनी हैं़ सभी योनी में अपने […]

योग साधना स्थल पर वार्षिक सत्संग कार्यक्रम
पिस्कानगड़ी : नगड़ी मेला टिकरा स्थित बाबा जय गुरुदेव नाम योग साधना स्थल पर तीन दिवसीय वार्षिक सत्संग कार्यक्रम का समापन हुआ. जय गुरुदेव के शिष्यों के बीच प्रवचन करते हुए देबू सरकार ने कहा कि संसार में ही कई प्रकार के योनी हैं़ सभी योनी में अपने कर्म के हिसाब से फल मिलता है.
वह जैसा कर्म करता है, उसी तरह का फल पाता है. इहलोक में सबसे महत्वपूर्ण दुर्लभ व सर्वश्रेष्ठ जीव मानव ही है. मानव को सदगुरु ही परम ज्ञान दे सकते हैं. मानव को सदैव ही असत्य, हिंसा व मांसाहार से दूर रहना चाहिए. शाकाहारी रह कर ही मन को स्वस्थ और सुंदर विचार दे सकते हैं.
उन्होंने जय गुरुदेव नाम का भजन-कीर्तन और आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया. साथ ही तीन दिन लगातार भंडारा चला. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम मुंडा, रामगति महतो, धनंजय कुमार, कपिल साहू , भुनेश्वर मुंडा, आनंद प्रजापति, अनूप कुमार, रमेश महतो, कृष्णा महतो, रोहित महतो, धनेश्वर मुंडा, रेणु देवी, तारा देवी, चंद्रिका देवी, सती देवी, सीमा देवी, जलेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, सरिता देवी, रिया देवी, सुनील केसरी व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें