Advertisement
रांची : व्यवसायी के कर्मचारी से 4.50 लाख की लूट
रांची : इटकी रोड में आइटीआइ बस स्टैंड के समीप ऑटो में बैठे कपड़ा व्यवसायी सुमित कुमार के कर्मचारी मो अकरम से तीन अपराधियों ने 4़ 50 लाख रुपये छीन लिया और फरार हो गये़ इस संबंध में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना मंगलवार दोपहर की है़ मिली जानकारी के मुताबिक […]
रांची : इटकी रोड में आइटीआइ बस स्टैंड के समीप ऑटो में बैठे कपड़ा व्यवसायी सुमित कुमार के कर्मचारी मो अकरम से तीन अपराधियों ने 4़ 50 लाख रुपये छीन लिया और फरार हो गये़ इस संबंध में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना मंगलवार दोपहर की है़
मिली जानकारी के मुताबिक मो अकरम अपर बाजार के बूचर गली में स्थित कपड़ा व्यवसायी सुमित कुमार के दुकान में काम करता है़ वह सतबरवा (पलामू) से तगादा का रुपया एक बैग में लेकर रांची आया था. अकरम ने बताया कि वह आइटीआइ बस स्टैंड में बस से उतर कर ऑटो में बैठा ही था कि कुछ देर बाद एक युवक आया और बैग छीन कर भाग गया़ कुछ दूरी पर उसके दो साथी एक पल्सर बाइक स्टार्ट कर खड़े थे. छिनतई करने वाला युवक रुपये का बैग लेकर बाइक पर बैठ गया और तीनों कटहल मोड़ की ओर फरार हो गये़ हालांकि अकरम ने शोर भी मचाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
सूचना मिलने पर पंडरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जिस दिशा में अपराधी भागे थे उस ओर छापेमारी भी की गयी, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिला़ कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने मो अकरम व कपड़ा व्यवसायी सुमित कुमार से घटना की जानकारी ली़ सुमित ने पुलिस को बताया कि अकरम उनका काफी पुराना कर्मचारी है और पहले भी कई बार बकाया राशि लेकर आ चुका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement