आइआइटी व अन्य संस्थानों से सरकार ने मांगी सलाह
रांची : हरमू नदी को बचाने के लिए राज्य सरकार आइआइटी के विशेषज्ञों की राय लेगी. आइआइटी के अलावा नेशनल इनवॉयरमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट के जानकारों को भी सलाह देने के लिए बुलाया गया है. नगर विकास विभाग ने हरमू नदी बचाने के लिए परामर्शी कंपनी टंडन कंसलटेंसी से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराया है. रांची शहर के बीच से गुजरने वाली हरमू नदी के 10.5 किमी हिस्से के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण से संबंधित कार्यो को सूचीबद्ध किया गया है.
26 जून को परामर्शी कंपनी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण देगी. उस दौरान आइआइटी व आरइआरआइ के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे. विशेषज्ञ डीपीआर में सुधार करने और हरमू नदी को पुनर्जीवित करने की योजना पर अपनी सलाह देंगे. हरमू नदी के सुंदरीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये की जरूरत बतायी गयी है. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह के मुताबिक इस वर्ष 15 अगस्त से नदी के संरक्षण के लिए जमीन पर ठोस काम शुरू कर दिया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि 13वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से नदियों का सुंदरीकरण होना है. इसके अलावा राज्य सरकार केंद्र से भी इस मद में सहयोग मांगेगी.