27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी की हत्या के विरोध में रोड जाम

हटिया : तुपुदाना निवासी जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या के विरोध में गुरुवार को लोग सड़कों पर उतर आये. बड़ी संख्या में लोग दोपहर करीब 12 बजे रांची-खूंटी मार्ग पर तुपुदाना चौक के समीप बैठ गये. उन्होंने बीच सड़क पर शव रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था […]

हटिया : तुपुदाना निवासी जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या के विरोध में गुरुवार को लोग सड़कों पर उतर आये. बड़ी संख्या में लोग दोपहर करीब 12 बजे रांची-खूंटी मार्ग पर तुपुदाना चौक के समीप बैठ गये. उन्होंने बीच सड़क पर शव रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि तुपुदाना ओपी से करीब 100 गज की दूरी पर गोली चली. इसके बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. अपराधियों के चले जाने के बाद पुलिस पहुंची.

इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी निशा मुरमू, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन सिंह व तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. डीएसपी ने 24 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम अपराह्न् करीब दो बजे हटा लिया गया. इधर, लोगों के उग्र रूप को देखते हुए व्रज वाहन और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.

ज्ञात हो कि बुधवार की रात करीब नौ बजे लाल अशोक नाथ शाहदेव तुपुदाना चौक के समीप अपनी स्कार्पियो (जेएच 01बीए-2648) में बैठे थे. इसी बीच एक बाइक से दो लोग आये और अशोक नाथ शाहदेव को गोली मार दी. उन्हें तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर किया. गोलीबारी में घायल सुनील कुमार का इलाज रिम्स में चल रहा है.

बंद रही दुकानें : हत्या के विरोध में तुपुदाना ओपी क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं. सूचना मिलने पर पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव भी पहुंचे. उन्होंने हत्या के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

प्राथमिकी दर्ज : हत्या के संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार, हत्या के मामले में क्षेत्र के आपराधिक छवि वाले गेंदा सिंह नामक एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें