Advertisement
रांची : पीजी स्टूडेंट को पड़ा दिल का दौरा रात 12:30 बजे हुई एंजियोग्राफी
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग के पीजी स्टूडेंट की जान कार्डियोलॉजी विभाग के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने बचायी है. हॉस्टल में शनिवार रात 11 बजे पीजी स्टूडेंट को सीने में दर्द के साथ बेचैनी होने लगी. विद्यार्थी ने अपने सहयोगियों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में स्टूडेंट को इमरजेंसी लाया गया. इसीजी असामान्य […]
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग के पीजी स्टूडेंट की जान कार्डियोलॉजी विभाग के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने बचायी है. हॉस्टल में शनिवार रात 11 बजे पीजी स्टूडेंट को सीने में दर्द के साथ बेचैनी होने लगी. विद्यार्थी ने अपने सहयोगियों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में स्टूडेंट को इमरजेंसी लाया गया. इसीजी असामान्य मिलने पर ट्रॉपनीन टी जांच की गयी, जो पॉजिटिव पाया गया. इससे यह सिद्ध हो गया कि स्टूडेंट को दिल का दौरा पड़ा है.
इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार को सूचना दी गयी. वह तत्काल रिम्स कार्डियोलॉजी पहुंचे. कैथलैब को चालू किया गया. कैथलैब टेक्नीशियन के साथ सहयोगी के रूप में कार्य करनेवाले कर्मचारी को सहयोग करने के लिए बुलाया गया.
पीजी स्टूडेंट ने नर्सिंग का काम किया. इसके बाद एंजियोग्राफी की गयी, जिसमें आर्टरी में जाम मिला, लेकिन ब्लॉकेज ज्यादा नहीं था. इसके बाद खून पतला करने वाली दवा तत्काल दी गयी. फिलहाल, मेडिकल स्टूडेंट को ऑब्जर्वेशन के लिए कार्डियोलॉजी आइसीयू में रखा गया है.
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति अभी पहले से ठीक है. अगर समय पर इलाज नहीं मिलता, तो मरीज की स्थिति खराब हो जाती है. उन्होंने बताया कि सोमवार को आवश्यक जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. इधर, सूचना मिलने पर मेडिकल स्टूडेंट की माता व बहन भी रिम्स पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement