Advertisement
रांची : छुट्टी के दिन टेंडर निकाल काम कर दिया आवंटित
रांची : भवन निर्माण प्रमंडल संख्या- 2 ने लगभग 50 लाख रुपये के काम की निविदा 23 नवंबर को प्रकाशित की थी. टेंडर पेपर बिक्री की निविदा 24 नवंबर को एक बजे तक रखी गयी थी. निविदा खोलने की तिथि 26 नवंबर थी. इससे खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम की मरम्मत का काम करना […]
रांची : भवन निर्माण प्रमंडल संख्या- 2 ने लगभग 50 लाख रुपये के काम की निविदा 23 नवंबर को प्रकाशित की थी. टेंडर पेपर बिक्री की निविदा 24 नवंबर को एक बजे तक रखी गयी थी. निविदा खोलने की तिथि 26 नवंबर थी. इससे खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम की मरम्मत का काम करना था. 23 नवंबर को टेंडर की सूचना अखबार में प्रकाशित की गयी. इस दिन गुरु पूर्णिमा की छुट्टी थी. 24 नवंबर को चौथा शनिवार था. इस कारण दोनों दिन बैंक बंद था. निविदा भरने को इच्छुक संवेदक चाह कर भी टेंडर के लिए बैंक ड्राफ्ट नहीं बना पाये.
इसके बावजूद एक संवेदक को काम दे दिया गया. इस संबंध में जब अधिकारियों से संवेदकों ने शिकायत की, तो कहा गया कि विभाग में काम करना है तो चुप रहो. इसकी शिकायत संवेदकों ने रांची से उपायुक्त व भवन निर्माण विभाग के सचिव से भी की है. इस संबंध में राजीव कुमार सिंह ने बताया कि निविदा नियमों के तहत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement