Advertisement
रांची : जनवरी से सभी केंद्रों पर होगी पोषाहार की आपूर्ति
रांची : समाज कल्याण निदेशालय ने बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को नवंबर माह के अंत से तैयार पोषाहार (रेडी-टू-इट) उपलब्ध कराने की बात कही थी. पर अभी कुछ ही जिलों में इसकी आपूर्ति शुरू हो सकी है. दरअसल पोषाहार निर्माण व वितरण के लिए टेंडर के माध्यम से चयनित कंपनी इंटरलिंक फूड […]
रांची : समाज कल्याण निदेशालय ने बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को नवंबर माह के अंत से तैयार पोषाहार (रेडी-टू-इट) उपलब्ध कराने की बात कही थी. पर अभी कुछ ही जिलों में इसकी आपूर्ति शुरू हो सकी है.
दरअसल पोषाहार निर्माण व वितरण के लिए टेंडर के माध्यम से चयनित कंपनी इंटरलिंक फूड प्रा. लि, नयी दिल्ली ने पांच दिसंबर से पोषाहार का उत्पादन शुरू किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जनवरी-2019 से सभी जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की आपूर्ति शुरू होने की संभावना है. गौरतलब है कि तैयार पोषाहार का वितरण गत करीब चार माह से बंद है.
आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये संचालित यह योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोग्राम या एसएनपी) कहलाती है, जिसके तहत राज्य भर के 38,432 आंगनबाड़ी केंद्रों के करीब 28 लाख बच्चों (छह माह से तीन वर्ष तक) तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को रेडी-टू-इट (पैकेट बंद) पोषाहार (पंजीरी व उपमा) उपलब्ध कराया जाता है. इसका मकसद बच्चों व महिलाओं में व्याप्त कुपोषण दूर करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement