27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स देशों के संवाद कार्यक्रम के समापन पर बोले सांसद पोद्दार, चौथी औद्योगिक क्रांति के बाद भारत नयी ऊंचाई तक जाने के लिए प्रतिबद्ध

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि चौथी औद्योगिक क्रांति के बाद भारत नयी ऊंचाई तक जाने के लिए प्रतिबद्ध है़ विश्व आर्थिक मंच पर दूसरे देशों के साथ साझेदारी के तहत काम करते हुए तकनीकी विकास का सामूहिक लाभ लेने के पक्ष में है़ भविष्य की जरूरतों के मुताबिक भारत प्रौद्योगिक […]

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि चौथी औद्योगिक क्रांति के बाद भारत नयी ऊंचाई तक जाने के लिए प्रतिबद्ध है़ विश्व आर्थिक मंच पर दूसरे देशों के साथ साझेदारी के तहत काम करते हुए तकनीकी विकास का सामूहिक लाभ लेने के पक्ष में है़ भविष्य की जरूरतों के मुताबिक भारत प्रौद्योगिक नीतियां बनाने में आगे है़ संपूर्ण मानव समाज और खास कर गरीबों के उत्थान के लिए प्रौद्योगिक शक्ति का उपयोग करने के लिए अभिनव प्रयोग कर रहा है़ श्री पोद्दार दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में आयोजित ब्रिक्स देशों के राजनीतिक संवाद कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे़
आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा : सांसद ने व्यापार, सरकार और आम लोगों पर औद्योगिक क्रांति के प्रभाव पर प्रकाश डाला़ कहा कि औद्योगिक क्रांति ब्रिक्स देशों का सामूहिक लाभ बढ़ा सकती है़ आर्थिक विकास को नया आयाम मिल सकता है़ आर्थिक परिवर्तन को लोक कल्याणकारी दिशा मिल सकती है़ देशों के साथ बहुपक्षीय संबंधों को कायम रखने और सतत विकास लक्ष्य 2030 के कार्यान्वयन पर एक साथ काम करने की भारत की प्रतिबद्धता के बारे में सांसद ने सभा में विस्तार से अपनी बातें रखी़ं कहा कि औद्योगिक क्रांति की चुनौतियां और अवसर है़ं इसका मूल्यांकन कर काम करना होगा़ उधर ब्रिक्स पॉलिटिकल पार्टी प्लस डायलॉग – 2018 का एजेंडा चौथी औद्योगिक क्रांति में
समावेशी विकास और बहुपक्षवाद था़ कार्यक्रम में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बल दिया. इसके साथ ही आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए आम और साझा दृष्टिकोण विकसित करने के लिए एक साथ आने की उम्मीद जतायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें