19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजधानी व आसपास के इलाके में हो रही शराब की अवैध बिक्री

विशेष शाखा ने शराब बेचनेवालों की तैयार की सूची, कार्रवाई का आदेश डीसी-एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गयी, सूची में राजधानी व आसपास के 108 लोग शामिल रांची : विशेष शाखा ने नये सिरे से राजधानी और आसपास के इलाके में शराब बेचने वालों की अलग-अलग सूची तैयार की है. सूची में राजधानी के 37 शराब […]

विशेष शाखा ने शराब बेचनेवालों की तैयार की सूची, कार्रवाई का आदेश
डीसी-एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गयी, सूची में राजधानी व आसपास के 108 लोग शामिल
रांची : विशेष शाखा ने नये सिरे से राजधानी और आसपास के इलाके में शराब बेचने वालों की अलग-अलग सूची तैयार की है. सूची में राजधानी के 37 शराब कारोबारियों के नाम हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के 71 लोगों का नाम सूची में शामिल है. विशेष शाखा की यह रिपोर्ट 19 नवंबर की है. रिपोर्ट तैयार कर मामले में कार्रवाई की अनुशंसा डीसी और रांची एसएसपी से की गयी है, जिसके बाद कार्रवाई से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि रांची में देशी और विदेशी शराब के अवैध रूप निर्माण, व्यापार और बिक्री को सरकार द्वारा नियंत्रण करने का निर्णय लिये जाने के बाद भी दुकानों, होटलों आदि से इनकी बिक्री होने की सूचना है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ही गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में शराब से हुई मौत की बात सामने आने के बाद विशेष शाखा ने राजधानी सहित राज्य के अन्य इलाके में सक्रिय शराब कारोबारियों की सूची तैयार की थी. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर कार्रवाई की थी.
शहरी क्षेत्र में शराब बेचनेवालों के नाम और थाना क्षेत्र
लोअर बाजार ऐनुल हक
गोंदा हरिओम साहू, विजय साहू,
कांके हरिओम साहू, सोना राम, मोना राम, जगेश्वर साहू, संजय साहू
धुर्वा महादेवांग
पंडरा संदीप, राजेश, सरिता और दशमी
डोरंडा गंगा साव, संजू साहू, बालचन, प्रदीप, विनोद, हिलिया, दिनेश साहू, हीरालाल साहू, झरी साहू, दुखन साहू, मोहन साहू, राजू साहू, लाला साहू, अशोक साहू, नंदलाल साहू, छोटन साहू, करमा उरांव, चरका कच्छप, धरमदेव साहू, महादेव तिर्की, महादेव टोप्पो, बिरसा कच्छप
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बेचनेवालों के नाम और थाना क्षेत्र
लापुंग सन्नू साहू, गणेश साहू, हीरा देवी, डेडी साहू, राधे श्याम, शंकर साहू, घनश्याम साहू सभी घर में
नरकोपी सितु साहू, सिले भगत, दुर्गा लोहरा, महावीर साहू, जतरू उरांव, नंता महतो, सुरेश साव, हवा उरांव, महावीर साव सभी घर में
इटकी अशोक केशरी गल्ले के दुकान में, मुकेश साव घर के पीछे,
खलारी कैला महतो, चैता महतो, सुरेश महतो, बाल किशुन महतो, राकेश चौहान सभी घर में
बुढ़मू छोटन यादव बुढ़मू स्टेडियम के सामने, अशोक साहू रामकृष्ण स्कूल के सामने, नागेंद्र साहू घर के पास
ठाकुरगांव सखी मुंडा घर में, राजेश साहू मिडिल स्कूल के सामने, सीता राम मुंडा घर में, महेश मुंडा छठ तालाब के पास,
चान्हो राजकुमार करकट मोड़ ढ़ाबा में, संतोष बंगाली और संतोष साहू बीजूपाड़ा ढाबा में, अनिल साहू किराना दुकान में
राहे लच्छु प्रजापति, लक्ष्मीकांत महतो, मधु प्रजापति सभी घर में
सोनाहातू जयप्रकाश महतो, बेरान महतो, अंतु, विपिन सभी घर में
सिल्ली अजीत, रूप सिंह, नकुल महतो, मंजीत साहू, प्रकाश महतो, विशेश्वर महतो, जगरचंद्र महतो, सिदाम महतो, तुलसी मुंडा, अशोक महतो, प्रफुल्ल कुमार, देवन महतो सभी घर में,
ठाकुर दास महतो लाइन होटल नावाडीह रोड में, प्रेम सागर जगु लाइन होटल में
बुंडू सोमा मुंडा घर में
तमाड़ स्वरान मुंडा, महेंद्र मुंडा दोनों घर में
पिठोरिया संजीत साहू, संजय साहू, नंदु उरांव, सुनील महतो, बलकू पाहन सभी घर में
बेड़ो गावा उरांव, चमरा उरांव हातू लाइन होटल के बगल में, बिनोद उरांव पुरनापानी लाइन होटल के बगल घर में, दशरथ विश्वकर्मा और बुधवा उरांव घर में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें