ओरमांझी: टीपीसी के करीब 30 उग्रवादियों ने सोमवार की रात 11 बजे गुंजा गांव स्थित क्लासिक इंजीकॉम व क्लासिक कोल प्लांट पर हमला कर दिया. कंपनी ओरमांझी में रेलवे लाइन निर्माण का काम कर रही है. कंपनी के प्लांट में हमला करनेवाले सभी उग्रवादी हथियार से लैस थे और वरदी पहने हुए थे. उग्रवादियों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर लिया. फिर बिजली बंद करा दी. इसके बाद गार्ड राजकिशोर ठाकुर, विश्वजीत बेहरा, मोहन मांझी के साथ मारपीट की. तीनों गार्ड को कब्जे में करने के बाद उग्रवादियों ने प्लांट परिसर में करीब 40 राउंड फायरिंग की. इसके कारण प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
उग्रवादियों ने प्लांट परिसर में खड़े बोलेरो (जेएच-01ई-7418) का शीशा बंदूक के कुंदे से वार कर तोड़ दिया. उग्रवादियों का नेतृत्व कर रहे एक उग्रवादी ने प्लांट के गार्ड राजकिशोर ठाकुर को अपना नाम निर्भय बताया. साथ ही कहा है कि अभी काम बंद कर दो, जब लेन-देन मैनेज हो जायेगा, तब काम करना. लेन-देन मैनेज किये बिना काम शुरू करने पर बुरा अंजाम भुगतना होगा. प्लांट से निकलते वक्त उग्रवादियों ने प्लांट के एक गार्ड विश्वजीत बेहरा की मोबाइल लूट ली.
प्लांट से बाहर निकलते समय संगठन ने एक परचा भी छोड़ा है, जिसमें मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. घटना स्थल से पुलिस ने 18 खोखा व दो जिंदा गोली बरामद की है. घटना की खबर मिलते ही रांची ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा, अभियान एसपी हर्षपाल सिंह व ओरमांझी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मामले की छानबीन जारी है.