24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा उपचुनाव : सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री तय करेंगे प्रत्याशी

रांची : कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक शनिवार को भाजपा कार्यालय में हुई. इसमें 11 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी. जिनके नाम पर चर्चा की गयी, उसमें डॉ महेंद्र भगत, कृष्णा बड़ाईक, सुजान मुंडा, बसंत सोरेंग, शिव राज बड़ाईक व अन्य शामिल हैं. बैठक में प्रत्याशी चयन को […]

रांची : कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक शनिवार को भाजपा कार्यालय में हुई. इसमें 11 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी. जिनके नाम पर चर्चा की गयी, उसमें डॉ महेंद्र भगत, कृष्णा बड़ाईक, सुजान मुंडा, बसंत सोरेंग, शिव राज बड़ाईक व अन्य शामिल हैं.
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया गया है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. भाजपा उपचुनाव में विकास को मुद्दा बना बनायेगी.
केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जनहित में कई निर्णय लिये गये हैं. कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें इसे बताने का काम करेंगे. पार्टी कोलेबिरा उपचुनाव में इतिहास रचेगी.
झामुमो को अपने नेता व कार्यकर्ता पर विश्वास नहीं : श्री प्रकाश ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर चुनाव लड़ना चाहता है. झामुमो को न तो अपने नेता और न ही अपने कार्यकर्ता पर विश्वास है. यही वजह है कि वह दूसरे दल को समर्थन कर रहा है. कांग्रेस भी चुनाव को लेकर सहमी हुई है और बारगेनिंग के अवसर तलाश रही है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन संतरे की तरह है. ऊपर से एक दिखता है, लेकिन अंदर में कई टुकड़ों में बंटा है. बैठक में विपक्षी दल के नेता एक नजर अाते हैं, लेकिन जमीन स्तर पर अलग-अलग हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से बात कर प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. मौके पर प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव व मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक मौजूद थे.
अर्जुन मुंडा समेत छह नेता नहीं पहुंचे : भाजपा चुनाव समिति में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 15 लोग शामिल हैं. लेकिन शनिवार को हुई बैठक में इसमें से छह नेता नहीं पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय के अलावा तीन नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि सभी नेताओं ने पहले ही सूचना दे दी थी.
  • भाजपा चुनाव समिति की बैठक में 11 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा
  • विकास को मुद्दा बना कर कोलेबिरा उपचुनाव लड़ेगी पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें