Advertisement
रांची : चेक का क्लोन बना कर ठेकेदार के खाते से 9़ 80 लाख ट्रांसफर किये
रांची : चडरी के समीप लाइनटैंक रोड निवासी व नगर निगम के ठेकेदार चंद्र कांत कुमार के एसबीआई मुख्य शाखा के खाता से 9.80 लाख रुपये का आरटीजीएस कर दिया गया है़ चेक का क्लोन बना कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. इस संबंध में चंद्रकांत कुमार ने कोतवाली थाना […]
रांची : चडरी के समीप लाइनटैंक रोड निवासी व नगर निगम के ठेकेदार चंद्र कांत कुमार के एसबीआई मुख्य शाखा के खाता से 9.80 लाख रुपये का आरटीजीएस कर दिया गया है़ चेक का क्लोन बना कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. इस संबंध में चंद्रकांत कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
चंद्रकांत कुमार ने बताया कि उनके चालू खाता संख्या से पैसा अभिषेक कुमार पांडेय के नाम पीएनबी के खाता में आरटीजीएस किया गया है़ ठगी के शिकार हुए चंद्रकांत कुमार ने बताया कि वर्तमान में पांच लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है जबकि 4़ 80 लाख रुपये की निकासी अभी नहीं हुई है़ जानकारी मिलने पर उन्होंने 4़ 80 लाख रुपये की निकासी पर रोक लगवा दी है़
चंद्रकांत ने बताया कि जिस चेक से पैसा ट्रांसफर किया गया है, उसका मूल चेक मेरे पास उपलब्ध है़ इतने रुपये चेक द्वारा ट्रांसफर किये जाने की जानकारी मिलने के बाद भी बैंक ने मेरे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोई कॉल नहीं किया़
मुझे सूचना दिये बिना ही बैंक ने पैसे कैसे आरटीजीएस किया़, यह भी जांच का विषय है. इधर, अभिषेक पांडेय के रिश्तेदारों ने बताया कि अभिषेक पांंडेय को उसके कुछ परिचितों ने 50 हजार रुपये देेने का लालच दिया था. उसी लालच में उसने रुपये अपने एकाउंट में डाल दिया. उसे नहीं पता था कि जिस परिचित ने उसे झांसे में लिया है, उसने साइबर फ्रॉड कर रुपये उसके एकाउंट में डाला है़ बहरहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement