Advertisement
रांची : होटल मालिक ने नौकरी से निकाला था कर्मचारी को, इसलिए मांगी थी रंगदारी
रांची : कोतवाली थाना में होटल चुरूवाला इन के संचालक कैलाश शर्मा की शिकायत पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने से संबंधित दर्ज केस का आरंभिक अनुसंधान पुलिस ने पूरा कर लिया है. केस के अनुसंधान में इस बात की पुष्टि हुई है कि कैलाश शर्मा के होटल में आरोपी अजय लकड़ा काम करता था. […]
रांची : कोतवाली थाना में होटल चुरूवाला इन के संचालक कैलाश शर्मा की शिकायत पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने से संबंधित दर्ज केस का आरंभिक अनुसंधान पुलिस ने पूरा कर लिया है. केस के अनुसंधान में इस बात की पुष्टि हुई है कि कैलाश शर्मा के होटल में आरोपी अजय लकड़ा काम करता था.
उसने करीब दो- तीन माह तक काम किया था. लेकिन वह काउंटर की नकली चाबी बनवा कर अपने पास रखता था. वह चाबी के जरिये काउंटर का लॉक खोल कर रुपये चोरी करता था. इस वजह से होटल संचालक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इस बात का बदला लेने के लिए अजय लकड़ा ने अपने मित्र राहुल खलखो का सिम लेकर अपने मोबाइल से होटल संचालक को धमकाते हुए एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
सिर्फ इतना ही नहीं, वह बाद में अपने दोस्त कलेस्तुस खाखा का मोबाइल लेकर उसमें अपने दोस्त का सिम लगा कर बार-बार रंगदारी के लिए फोन करने लगा. उसने 10 लाख लेकर होटल संचालक को खूंटी भी बुलाया था. उल्लेखनीय है कि मामले में केस कोतवाली थाना में आठ अक्तूबर को दर्ज हुआ था. इस केस में पुलिस लोहरदगा जिला के बगड़ू निवासी अजय लकड़ा को गिरफ्तार कर 11 अक्तूबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है.
केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने प्रदीप शर्मा, ललित शर्मा, मो कलाम का बयान लिया. सभी ने पुलिस को अनुसंधान के दौरान अजय लकड़ा पर लगाये गये आरोप को सही बताया. इसी आधार पर अजय लकड़ा को मामले में दोषी पाया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में कलेस्तुस खाखा और राहुल खलखो का न्यायालय में 164 के तहत बयान भी दर्ज करायेगी.
ताकि अजय लकड़ा के खिलाफ न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके. क्योंकि उसने एक योजना के तहत मामले में खुद को फंसाने से बचाने के लिए अपने एक दोस्त का सिम कार्ड और दूसरे दोस्त का मोबाइल फोन करने के लिए उपयोग किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement