Advertisement
रांची : डीएसपीएमयू में 44 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र
सबसे अधिक 11 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए, तो सबसे कम सात उप सचिव के लिए किये गये रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सोमवार चार बजे समाप्त हो गयी. मंगलवार को नामांकन […]
सबसे अधिक 11 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए, तो सबसे कम सात उप सचिव के लिए किये गये
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सोमवार चार बजे समाप्त हो गयी. मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी.
उम्मीदवार चाहें तो 28 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकते हैं. 28 नवंबर को ही शाम चार बजे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय में सबसे अधिक नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए जमा हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है. उप सचिव पद के लिए सबसे कम नामांकन पत्र जमा हुआ है.
उप सचिव के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. विश्वविद्यालय में उम्मीदवार तीन दिसंबर तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे. तीन दिसंबर को शाम चार बजे चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो जायेगा. चार दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में आठ मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पांच दिसंबर को मतगणना होगी. छह दिसंबर को चयनित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विवि में जमा नामांकन पत्र
पद जमा नामांकन पत्र
अध्यक्ष 11
उपाध्यक्ष 08
सचिव 10
संयुक्त सचिव 08
उप सचिव 07
झारखंड विकास छात्र मोर्चा ने नामांकन पत्र जमा किया
रांची. झारखंड विकास छात्र मोर्चा समर्थित प्रत्याशियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के सभी पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किया. मोर्चा के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अजीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि झारखंड विकास छात्र मोर्चा समर्थित प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.
कौशल शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के छात्र कौशल शर्मा ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया. कौशल ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है, इसको लेकर आगे बढ़ेंगे.
झारखंड छात्र मोर्चा ने नामांकन पत्र जमा किया
रांची. झारखंड छात्र मोर्चा समर्थित प्रत्याशियों ने डीएसपीएमयू के सभी पांचों पदों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया. अध्यक्ष के लिए दीनबंधु महतो, उपाध्यक्ष के लिए रोशन सेठ, सचिव के लिए सेबी उरांव, संयुक्त सचिव के लिए आलोक उरांव व उप सचिव के लिए सुजीत कुमार मुंडा ने नामांकन पत्र जमा किया.
एनएसयूआइ समर्थित प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र
रांची : एनएसयूआइ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी. संगठन द्वारा समर्थित प्रत्याशियों ने सोमवार को सभी पांचों पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किया. एनएसयूआइ के अभिनव भगत ने बताया कि एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवार सभी पदों पर जीत दर्ज करेंगे. चुनाव को लेकर संगठन की ओर से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
आजसू ने सभी पांचों पदों पर जीत का किया दावा
रांची. आजसू समर्थित प्रत्याशियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया. आजसू ने सभी पांचों पदों पर अपनी जीत का दावा किया है. अध्यक्ष पद के लिए निखिल उपाध्याय, उपाध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र यादव, सचिव रंजन कुमार, संयुक्त सचिव के लिए भारती बर्मन व उप सचिव के लिए विवेक राम ने नामांकन पत्र जमा किया.
विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रांची. एबीवीपी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों ने सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा किया. विद्यार्थी परिषद ने पांचों पद के लिए समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं. अध्यक्ष पद के लिए मंजु कुजूर, उपाध्यक्ष पद के लिए अनय कुमार जायसवाल, सचिव पद के लिए भागवत कुमार, संयुक्त सचिव के लिए शिवम कुमार पांडेय व संयुक्त सचिव के लिए प्रेम प्रतीक केसरी ने नामांकन पत्र जमा किया.
कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए किया गया नामांकन
रांची. झारखंड छात्र मोर्चा समर्थित प्रत्याशियों ने सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए सभी पदाें पर नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए आसिफ हुसैन ने नामांकन पत्र जमा किया.
वहीं, एसएस मेमोरियल कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा समर्थित प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया. अध्यक्ष के लिए कामाख्या सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया.
रांची वीमेंस कॉलेज में प्राचार्या की अध्यक्षता में बनी कोर कमेटी
रांची : विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर रांची वीमेंस कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज द्वारा संशोधित फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी है. कॉलेज में कुल 8946 मतदाता हैं. सोमवार से सभी पांचों पद के लिए नामांकन पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया. चुनाव को लेकर कॉलेज की प्राचार्या प्रो मंजु सिन्हा की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन किया गया है. कॉलेज की प्राचार्या निर्वाची पदाधिकारी होंगी.
रांची विवि छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन शुरू
रांची. रांची विश्वविद्यालय में कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर छात्र संघ चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. विश्वविद्यालय पीजी विभाग के लिए स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में नामांकन पत्र जमा लिया गया, जबकि कॉलेजों के लिए संबंधित कॉलेज में नामांकन पत्र जमा हुआ. सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव को लेकर 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रांची विवि में शिकायत निवारण कोषांग का पुनर्गठन
रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर गठित शिकायत निवारण कोषांग का पुनर्गठन किया गया है. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा को कोषांग का अध्यक्ष बनाया गया है.
डॉ अारपीपी सिंह, सीसीडीसी डॉ लाल गिरजा शंकर नाथ शाहदेव व दो विद्यार्थियों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. कोषांग के अध्यक्ष व सारे सदस्य मिल कर छात्र संघ चुनाव को लेकर आनेवाली समस्याओं व शिकायत का समाधान करेंगें, ताकि वोटरों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
विद्यार्थी परिषद ने की घोषणा पत्र तैयार करने पर चर्चा
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सोमवार को प्रेस क्लब में हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा. सभी कॉलेजों की समस्याओं को लेकर अलग-अलग विचार किया गया. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार एवं प्रदेश मंत्री रोशन सिंह उपस्थित थे.
रांची : पीजी विभाग के लिए 35 नामांकन पत्र वितरित
रांची : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर छात्र संघ चुनाव के लिए सोमवार को अलग-अलग पद के लिए 35 नामांकन पत्र का वितरण किया गया. मंगलवार को भी नामांकन पत्र दिया जायेगा. मंगलवार शाम 4.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिया जायेगा. रांची विवि स्नातकोत्तर विभाग छात्र संघ चुनाव को लेकर 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement