Advertisement
रांची : गीता पाठ प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थी सफल
रांची : चिन्मय मिशन द्वारा गीता पाठ प्रतियोगिता-2018 की द्वितीय नगर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को चिन्मय आश्रम में किया गया. प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थी सफल हुए. मौके पर प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारनोलिया ग्रुप के सीएमडी कृष्णानंद नारनोलिया व विशिष्ट अतिथि के रूप मेें आयकर […]
रांची : चिन्मय मिशन द्वारा गीता पाठ प्रतियोगिता-2018 की द्वितीय नगर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को चिन्मय आश्रम में किया गया. प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थी सफल हुए. मौके पर प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारनोलिया ग्रुप के सीएमडी कृष्णानंद नारनोलिया व विशिष्ट अतिथि के रूप मेें आयकर पदाधिकारी अजीत शामिल हुए. चिन्मय मिशन के अध्यक्ष वी के गड्यान ने कहा कि वर्ष 2001 से लगातार गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस साल गीता के 18वें अध्याय के पाठ को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवद्गीता का नियमित पाठ करने वाले बच्चे ही जीवन में सफलता को प्राप्त करते हैं.
मुख्य अतिथि नारनोलिया ने कहा कि गीता ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. हम सब के शरीर में प्रत्येक क्षण बदलाव होता है. प्रत्येक दिन औसतन 50 हजार कोशिकाएं मरती हैं तथा उतनी ही नयी कोशिकाएं बनती हैं.
यानी हमें अपने शरीर का उपयोग सकारात्मक कार्य में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिन्मय मिशन गीता व उपनिषद के प्रसार में सराहनीय कार्य कर रहा है. विशिष्ट अतिथि आयकर पदाधिकारी अजीत ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को भगवद्गीता के संस्कृत श्लोकों को पढ़ते देख अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक शास्त्र हमें उच्च नैतिक मूल्यों की शिक्षा देते हैं. सचिव एसपी वर्मा ने कहा कि 25 से 28 नवंबर तक चिन्मय मिशन दिल्ली के आचार्य स्वामी प्रकर्षानंद प्रवचन के लिए पधार रहे हैं.
वह कर्म, भक्ति व ज्ञान योग पर प्रवचन देंगे. वहीं, आचार्य स्वामी माधवानंद 16 से 20 दिसंबर तक जेवीएम श्यामली में श्रीमद्भागवत पर प्रवचन देंगे. इसके अलावा 21 से 25 दिसंबर तक आनंदमयी आश्रम में प्रवचन देंगे. उन्होंने बताया कि चिन्मय मिशन संस्था को डॉ नागेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार 24 नवंबर को उप राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जायेगा. मौके पर पवन मंत्री, अरुण बुधिया, एमपी माहेश्वरी, श्रवण जाजोड़िया, वेद प्रकाश बागला, राजेश कौशिक, आरएस किंगर, आरपी राय, बैजनाथ सिंह, शैलजा षाड़ंगी, गीता तिवारी, मंगला बागला, अर्पिता मैती, कुसुम नाग, मंजू तिवारी, शकुंतला सिंह, सुभाष तिवारी आदि उपस्थित थे.
एक बार मां आ जाओ, फिर आके नहीं जाना …
श्री केडिया सभा रांची के तत्वावधान में रविवार को बरियातू रोड स्थित पार्वती इनक्लेव में प्रतिमा छावछरिया के आवास में श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ किया गया. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
दादी मां का मधुर भजन एक बार मां आ जाओ फिर आके नहीं जाना… सहित अन्य भजन पेश किये गये. इसके बाद भोग लगाकर दादी मां की महाआरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सभा के महामंत्री ललित केडिया, राजकुमार केडिया, संजय केडिया, दिलीप केडिया, राजेंद्र केडिया, ओम केडिया, कृष्णा केडिया, अरुण केडिया, निशा केडिया, अनिता केडिया, मधु केडिया एवं सभा के अन्य सदस्य व भक्तगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement