Advertisement
रांची : पारा शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करें बर्खास्त की सेवा बहाल हो : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जेल भेजे गये पारा शिक्षकों को बिना शर्त रिहा किया जाये एवं बर्खास्त पारा शिक्षकों की सेवा बहाल किया जाये. कांग्रेस पार्टी पारा शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और उनके लिए आंदोलन भी करेगी. श्री आलम शनिवार […]
रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जेल भेजे गये पारा शिक्षकों को बिना शर्त रिहा किया जाये एवं बर्खास्त पारा शिक्षकों की सेवा बहाल किया जाये. कांग्रेस पार्टी पारा शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और उनके लिए आंदोलन भी करेगी. श्री आलम शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कांग्रेस द्वारा पारा शिक्षकों को उकसाने के भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह सरकार की हताशा एवं निराशा का परिचायक है. रसोइया संघ, आंगनबाड़ी सेविका, मनरेगा कर्मी, मुखिया संघ सभी हड़ताल पर हैं. सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, अन्यथा राज्य की जनता उन्हें 2019 में जवाब देगी. पार्टी पारा शिक्षकों और कवरेज करने गये मीडिया कर्मियों पर कायराना और बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करती है.
जवाब देने का वक्त आ गया है : श्री आलम ने कहा कि सरकार लाठी और गोली से आंदोलन को दबाना चाहती है. सरकार की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. बर्दाश्त करने की सभी हदें सरकार ने पार कर दी है.
राष्ट्रपिता ने भी हमें सहने की शक्ति की प्ररेणा दी है, कायर बनने की नहीं. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के मंच से सरकार द्वारा जिस खुशहाली और विकास की बात कही जा रही थी, वह खुशहाली झारखंड की जनता के चेहरे पर दिखाई नहीं दे रही है. सरकार के इस रवैये के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य भर में आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती है, उसी दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में काला बिल्ला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. धरना स्थल पर ही स्व इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा. मौके पर प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक कुमार दुबे एवं शमशेर आलम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement