Advertisement
ओरमांझी : जतरा देखने गये नौवीं के छात्र की हत्या, सड़क जाम
रांची/ओरमांझी : ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर पझरापानी गुडू के समीप से पुलिस ने बाराडीह निवासी पुनीत महतो के पुत्र राहुल कुमार (15 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके सिर पर चोट के निशान है़ं ओरमांझी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ राहुल […]
रांची/ओरमांझी : ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर पझरापानी गुडू के समीप से पुलिस ने बाराडीह निवासी पुनीत महतो के पुत्र राहुल कुमार (15 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके सिर पर चोट के निशान है़ं ओरमांझी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ राहुल स्वर्ण रेखा पब्लिक हाइस्कूल गुडू में नौवीं का छात्र था.
जानकारी के अनुसार राहुल शनिवार को छोटे भाई चंदन कुमार के साथ कुरुम जतरा देखने गया था. वहां राहुल अपने दोस्तों के साथ घूमने के क्रम में भाई से बिछड़ गया. चंदन कुमार ने शाम में घर लौट कर माता-पिता को बताया कि राहुल घर आते समय नहीं मिला, इसलिए वह अकेले आ गया.
परिजनों ने सोचा कि राहुल किसी दोस्त के घर गया होगा. सुबह आ जायेगा. रविवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला कि पझरापानी के समीप एक किशोर का शव पड़ा है. ग्रामीणों ने ही शव की पहचान राहुल कुमार के रूप में की और उसके पिता पुनीत महतो व माता गुंदली देवी को सूचना दी. इसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ओरमांझी-सिकिदिरी पथ लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया़ सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया.
मौके पर पहुंचे सांसद रामटहल चौधरी, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद व बारीडीह मुखिया मानकी राजेंद्र साही के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. इस संबंध में राहुल के दादा साधुचरण महतो ने अोरमांझी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार जतरा स्थल पर कुरुम तेतरिया टोली व चेतनबारी ग्राम के कुछ युवकों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हत्यारे जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement