Advertisement
रांची : लूटपाट से बचने के लिए पंप कर्मियों को ट्रेनिंग देगी पुलिस
रांची : हरमू रोड स्थित एक होटल में हटिया डीएसपी विनोद रवानी ने उनके एरिया में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक की़ बैठक में पेट्रोल पंप पर हो रही लूटपाट की रोक थाम और सुरक्षा पर चर्चा की गयी़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने मांग की कि पेट्रोल […]
रांची : हरमू रोड स्थित एक होटल में हटिया डीएसपी विनोद रवानी ने उनके एरिया में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक की़ बैठक में पेट्रोल पंप पर हो रही लूटपाट की रोक थाम और सुरक्षा पर चर्चा की गयी़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने मांग की कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पुलिस अपने स्तर से प्रशिक्षण दे ताकि वो समझ सकें कि लूटपाट होने पर उन्हें क्या करना है.
इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा़ इस पर डीएसपी ने कहा कि यह अच्छा सुझाव है. हर थाना को निर्देश दिया जायेगा कि अपने स्तर से पंप कर्मियों को प्रशिक्षण दें जिससे जान माल का नुकसान कम हो़ इसके बाद पंप संचालकों ने परिचय देते हुए समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया. आग्रह किया कि पंप के आसपास नियमित रूप से पेट्रोलिंगकी जाये. कैश जमा करने के लिए बैंक जाने के समय सुरक्षा मुहैया करायी जाये़
हथियार लाइसेंस वेरिफिकेशन होगा : इसके साथ ही डीलरों ने आर्म्स लाइसेंस वेरिफिकेशन की भी मांग की. कहा कि इस बाबत थाना में आवेदन देने पर काफी दिनों तक मामला पेंडिंग रहता है. डीएसपी ने कहा कि आर्म्स वेरिफिकेशन तुरंत किया जायेगा.
यदि कोई दिक्कत आती है तो मुझसे संपर्क कर सकते है़ं श्री रवानी ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. हाल में पंप संचालकों को सुरक्षा दी जायेगी. साथ ही रात में कभी भी कैश ले जाने की आवश्यकता पड़ी तो पुलिस आपको सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाएगी़
सीसीटीवी के साथ सायरन भी लगायें
डीएसपी ने डीलरों से आग्रह किया कि जिन पंपों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है वो तुरंत लगायें. साथ ही सायरन भी लगवा ले़ं पंप की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी गॉर्ड भी रखे़ पंप पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराये़ं
साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने व हर महीने दूसरे शनिवार को पंप संचालकों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार, जगन्नाथपुर प्रभारी अनूप कुमार कर्मकार, तुपुदाना ओ पी प्रभारी तारिक अनवर तथा एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार, नीरज भट्टाचार्य, नरेंद्र कुमार, प्रशांत चौधरी, माधव जी, संजय होरो, केशव सिंह, अनिल सिंह आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement