Advertisement
पिस्कानगड़ी : अखाड़े धारियों ने शस्त्र से दिखाये हैरतअंगेज खेल
चेहल्लुम सामाजिक सौहार्द्र का पर्व : महाधिवत्ता पिस्कानगड़ी : सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी नयासराय नगड़ी के तत्वावधान में रविवार को चेहल्लुम पर नयासराय कर्बला मैदान में नुमाइशी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन महाधिवक्ता अजीत कुमार ने तलवार भांज कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि चेहल्लुम सौहार्द्र का त्योहार है. अध्यक्षता कमेटी के […]
चेहल्लुम सामाजिक सौहार्द्र का पर्व : महाधिवत्ता
पिस्कानगड़ी : सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी नयासराय नगड़ी के तत्वावधान में रविवार को चेहल्लुम पर नयासराय कर्बला मैदान में नुमाइशी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
इसका उद्घाटन महाधिवक्ता अजीत कुमार ने तलवार भांज कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि चेहल्लुम सौहार्द्र का त्योहार है. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष कलाम आजाद ने की. प्रतियोगिता में रांची, गुमला, लोहरदगा सहित अन्य जगहों से अखाड़ेधारी पहुंचे व खेल कौशल का प्रदर्शन किया.
जज अली अहमद अंसारी व बलकु अंसारी थे. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्तफा आलम, सचिव अंतु तिर्की, पंकजनाथ शाहदेव, सीअो दिवाकर द्विवेदी, बीडीअो अशोक कुमार, प्रमुख ललिता एक्का, मुखिया नीलम तिग्गा, मो इरफान, मेघनाथ महतो व अन्य उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सचिव शाहजादा अंसारी, एनामुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, कयुम अंसारी, वसीम अकरम का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement