रांची/सतगावां (कोडरमा): डोमचांच थाना क्षेत्र के ढाब पंचायत से मंगलवार की रात नक्सलियों द्वारा अपहरण किये गये छह लोगों का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. अपहृतों को मुक्त कराने के लिए कोडरमा एसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. घटना के दूसरे दिन डीजीपी राजीव कुमार हेलीकॉप्टर से सतगावां पहुंचे.
उनके साथ सीआरपीएफ के आइजी आरपी मिश्र, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा और बोकारो जोन के आइजी लक्ष्मण सिंह थे. डीजीपी ने बताया कि सतगावां के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान में झारखंड जगुआर के कई असॉल्ट ग्रुप के साथ सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को लगाया गया है. इस बीच पुलिस ने आज नक्सलियों द्वारा छोड़ी गयी तीन बाइक को खेरेड़वा मोड़ के पास से बरामद किया. ग्रामीणों के साथ नक्सली गांव से तीन बाइक भी ले गये थे.
अभियान तेज करने का निर्देश
वन विभाग के गेस्ट हाउस में डीजीपी ने कोडरमा डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि नक्सलियों की मंशा कामयाब नहीं होने देना है. उन्होंने एसपी को छापेमारी अभियान तेज करने व नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया.