Advertisement
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने श्रद्धासुमन अर्पित किया
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने लाइन टैंक रोड स्थित प्रधान कार्यालय में स्व कार्तिक उरांव की जयंती मनायी़ इस अवसर पर जगलाल पाहन व नरेश पाहन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. सिंदूर व अरवा चावल अर्पित कर और अगरबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी़ इसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया़ […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने लाइन टैंक रोड स्थित प्रधान कार्यालय में स्व कार्तिक उरांव की जयंती मनायी़ इस अवसर पर जगलाल पाहन व नरेश पाहन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. सिंदूर व अरवा चावल अर्पित कर और अगरबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी़
इसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया़ इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव आदिवासियों के महान नेता, एक कुशल अभियंता और कुशल प्रशासक थे़
उन्होंने आदिवासियों की धर्म- संस्कृति, रीति-रिवाजों को बचाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया़ उन्होंने ही धर्मांतरण बिल लागू करने और धर्मांतरित आदिवासियाें को दोहरे लाभ के खिलाफ आवाज उठायी थी़ आज केंद्रीय सरना समिति उन्हीं के दिखाये रास्ते पर चल कर धर्मांतरित आदिवासियों को दोहरे लाभ के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है़
समिति की मांग पर राज्य में धर्मांतरण बिल लागू किया गया है़ इस अवसर पर संजय तिर्की, शोभा कच्छप, डबलू मुंडा, रामसहाय सिंह मुंडा, ललित कच्छप, विनय उरांव, नीरा टोप्पो, किरण तिर्की, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement