Advertisement
रांची : प्रमाण पत्र सत्यापन में नहीं पहुंचे सफल 27 अभ्यर्थी
रांची : राज्य के 280 प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल 1417 अभ्यर्थियों में से 27 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए नहीं आये. विभाग द्वारा 22 से 27 अक्तूबर तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया. 27 अक्तूबर तक चले प्रमाण पत्र के […]
रांची : राज्य के 280 प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल 1417 अभ्यर्थियों में से 27 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए नहीं आये. विभाग द्वारा 22 से 27 अक्तूबर तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया. 27 अक्तूबर तक चले प्रमाण पत्र के सत्यापन में कुल 35 अभ्यर्थी नहीं आये थे.
इन अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने एक और अवसर दिया था. प्रमाण पत्र सत्यापन में नहीं आनेवाले अभ्यर्थियों के लिए 28 अक्तूबर को अपने प्रमाण पत्र सत्यापन का अवसर दिया गया था. 28 अक्तूबर को 35 में से मात्र आठ अभ्यर्थी ही अाये. प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है.
प्लस टू उच्च विद्यालयों में नियुक्ति के लिए चयनित शिक्षकों का पदस्थापन हाइस्कूल से प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये गये 280 प्लस टू उच्च विद्यालयों में किया जायेगा. अपग्रेड किये गये विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में हैं. नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन में दिव्यांग, पति-पत्नी व महिला को प्राथमिकता दी जायेगी. पति व पत्नी दोनों में से किसी एक के झारखंड सरकार के सरकारी सेवा में कार्यरत होने पर एक ही जिला में पदस्थापन का अवसर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement