Advertisement
लापुंग : पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य की हत्या
फुटबॉल मैच देखने निकला था, अपराधियों ने गोली मारी घटना 12 अक्तूबर शाम की, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी लापुंग : सकरपुर बेलटोली निवासी सुकरा उरांव की 12 अक्तूबर की शाम बलांदु सरना स्थल के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी. लापुंग पुलिस ने देर रात शव कब्जे में […]
फुटबॉल मैच देखने निकला था, अपराधियों ने गोली मारी
घटना 12 अक्तूबर शाम की, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
लापुंग : सकरपुर बेलटोली निवासी सुकरा उरांव की 12 अक्तूबर की शाम बलांदु सरना स्थल के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी. लापुंग पुलिस ने देर रात शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे सुकरा उरांव (30 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से फुटबॉल मैच देखने मानपुर (कर्रा) के लिए निकला था. वहां अपने साथियों को छोड़कर दूसरे साथियों की मोटरसाइकिल से निकला. इसी दौरान बलांदू सरना स्थल के समीप अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
गोली चलने की आवाज पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल से चार लोग जाते दिखे. सुकरा उरांव पूर्व में पीएलएफआइ के मैना गिरोह का सदस्य था. उसे अोरमांझी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था. घटना के संबंध में उसकी पत्नी जसिंता लकड़ा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शनिवार को ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी संजय कुमार व लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.
कांके : मजदूर की हत्या कर शव को कुआं में डाला
कांके : थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव स्थित नगड़ी उच्च विद्यालय के पीछे भगत उरांव के कुएं से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मजदूर आमूश गाड़ी (43 वर्ष, पिता स्व गंदरु उरांव) का शव बरामद किया. दारोगा चुनवा उरांव ने बताया कि आमूश की हत्या कर शव को तार व गमछा से बांध कर कुआं में फेंका गया था.
मृतक की आंख बाहर निकली हुई थी. गला दबाये जाने का निशान था. जानकारी के अनुसार आमूश की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी एक 10 वर्षीय बेटी अपने चाचा के पास रहती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement