Advertisement
रांची : होटल संचालक से एक करोड़ रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार
रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी रांची : डेली मार्केट के सामने स्थित होटल न्यू चुरूवाला के संचालक कैलाश शर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अजय लकड़ा को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया. अजय उन्हीं के होटल का पूर्व […]
रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी
रांची : डेली मार्केट के सामने स्थित होटल न्यू चुरूवाला के संचालक कैलाश शर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अजय लकड़ा को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया.
अजय उन्हीं के होटल का पूर्व कर्मचारी है़ वह बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार रोड नंबर नौ का निवासी है़ गत 21 सितंबर को पहली बार अजय लकड़ा ने एक करोड़ की रंगदारी के लिए कॉल किया था़ रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पहली किस्त के रूप में 10 अक्तूबर को 10 लाख रुपये खूंटी में देने की बात तय हुई थी़ आरोपी के पास से दो मोबाइल व सिम बरामद हुआ है़
उक्त जानकारी कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने गुरुवार को कोतवाली थाना में प्रेस वार्ता में दी़ मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल भी थे़
दोस्तों के मोबाइल का सिम बदल कर कॉल व एसएमएस करता था : कोतवाली डीएसपी ने बताया कि अजय अपने दोस्तों को हड़िया-दारू पिलाता था. जब वे लोग नशे में आ जाते थे, तो उनके मोबाइल में सिम डाल कर कॉल व एसएमएस करता था़ फिर उस सिम को दीवार के पीछे छिपा कर रख देता था.
इस कारण उसके दोस्तों को इसकी जानकारी नहीं होती थी़ सिम का कॉल डिटेल निकालने पर एक व्यक्ति काे पुलिस ने पकड़ा, तो उसने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था़ एक दो दिन के बाद आरोपी ने फिर से कॉल किया़ उसके बाद उसका काॅल डिटेल निकाल कर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंची़ आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अजय लकड़ा ने करमटोली स्थित सरकारी स्कूल से नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है़
रुपये की चोरी करने पर होटल से निकाल दिया गया था अजय को
कैलाश शर्मा ने बताया कि अजय लकड़ा (21 वर्ष) उनके यहां वेटर का काम करता था़ वह काउंटर से रुपये चोरी कर लेता था़ कई बार उसने ऐसा किया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के 4065 रुपये बरामद भी हुए थे. इसके बाद होली के दिन उसे निकाल दिया गया. 21 सितंबर को उसने पहली बार रंगदारी के लिए कॉल किया था़ उसके बाद कई बार एसएमएस किया़ इस मामले में उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व मेें टीम बना कर उसे गिरफ्तार किया गया.
कैलाश शर्मा ने बताया कि अलग-अलग लोग रंगदारी के लिए कॉल करते थे़ इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि रंगदारी मांगने वाले एक से अधिक लोग है़ं नौ अक्तूबर को भी फोन आया था. बोला गया कि कल 10 अक्तूबर है, याद है न. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने की बात पर कैलाश शर्मा काफी डरे हुए थे. वह अपने परिवार के सदस्यों को घर से नहीं निकलने देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement