Advertisement
रांची : सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया से रोक हटाने की मांग
रांची : आदिवासी-मूलवासी सामाजिक अौर छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि जेपीएससी की सहायक प्राध्यापक नियुक्ति की जो प्रक्रिया है, वह उच्च शिक्षा की दिशा में सराहनीय कदम है. सभी संगठन इस पहल का स्वागत करते हैं. पर राज्यपाल की अोर से नियुक्ति प्रक्रिया पर स्टे लगाया गया है. किसी एक पक्ष की […]
रांची : आदिवासी-मूलवासी सामाजिक अौर छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि जेपीएससी की सहायक प्राध्यापक नियुक्ति की जो प्रक्रिया है, वह उच्च शिक्षा की दिशा में सराहनीय कदम है. सभी संगठन इस पहल का स्वागत करते हैं.
पर राज्यपाल की अोर से नियुक्ति प्रक्रिया पर स्टे लगाया गया है. किसी एक पक्ष की बात मान इस तरह से स्टे लगाना सही नहीं है. अगर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रुकती है, तो यह आदिवासी-मूलवासियों की भावना के खिलाफ होगा. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदिवासी छात्र मोर्चा के अजय टोप्पो ने कहा कि सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाना सही नहीं है.
इसके खिलाफ हम जनतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज करायेंगे. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि झारखंड में वर्षों से इन पदों के लिए नियुक्ति नहीं हो पायी है. अब अगर नियुक्ति हो रही है, तो उसे रोका जाना उचित नहीं है. मौके पर जयस के शशिकांत उरांव, गोंड महासभा के शशि प्रधान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement