Advertisement
रांची : ओल्ड कोर्स के विद्यार्थी को दिया नये सिलेबस का प्रश्न, होगी विशेष परीक्षा
रांची विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय रांची : रांची विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक एजेंडे पर विचार किया गया. बैठक में रांची विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के एक विद्यार्थी के लिए […]
रांची विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
रांची : रांची विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक एजेंडे पर विचार किया गया.
बैठक में रांची विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के एक विद्यार्थी के लिए स्पेशल परीक्षा लेने की स्वीकृति दी गयी. विद्यार्थी को अोल्ड कार्स की जगह नये पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न दे दिया गया था. इस कारण विद्यार्थी परीक्षा में असफल हो गया. बैठक में विद्यार्थी के आवेदन पर विचार करते हुए स्पेशल परीक्षा लेने को स्वीकृति दी गयी.
इसके अलावा स्नातक पार्ट थ्री के तीन परीक्षार्थियों के पर्यावरण विज्ञान विषय की विशेष परीक्षा लेने पर सहमति दी गयी. इन्होंने परीक्षा लेने के लिए यह कहते हुए आवेदन दिया था कि इन्हें पर्यावरण विज्ञान विषय की ली गयी विशेष परीक्षा की जानकारी नहीं मिली. इस कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
उल्लेखनीय है कि विवि ने पर्यावरण विज्ञान विषय में फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा ली थी. परीक्षा बोर्ड ने इंजीनियरिंग के एक विद्यार्थी की विशेष परीक्षा को स्वीकृति दी. बोर्ड की बैठक में पीएचडी रिजल्ट जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया. बोर्ड ने एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के पीएचडी रिजल्ट जारी करने को स्वीकृति दी.
बैठक में प्रति कुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ आइके चौधरी, मानवीकी संकाय की डीन डॉ सरस्वती मिश्रा समेत बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पीजी में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी
रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर समेस्टर दो व चार में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. परीक्षार्थी अब बिना विलंब शुल्क के 25 अक्तूबर तक व विलंब शुल्क के साथ 27 अक्तूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. यह जानकारी रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार ने दी.
डॉ जंग बहादुर पांडेय के निलंबन का आदेश
रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय के निलंबन की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली गयी. शुक्रवार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया जायेगा. प्रो जंग बहादुर पांडेय दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement