Advertisement
रांची : 10-10 रुपये का नोट गिरा कार से Rs डेढ़ लाख से भरा बैग उड़ाया
रांची : रांची विवि के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास लोहरदगा के व्यवसायी विकास चंद्र सिंह की इनोवा कार (जेएच 01सीजे-2586) के चालक को चकमा देकर अगली सीट पर रखा बैग दो उच्चकों ने उड़ा लिया. उस बैग में नकद डेढ़ लाख रुपये और सोने का ब्रासलेट था. इस संबंध में कोतवाली थाना में […]
रांची : रांची विवि के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास लोहरदगा के व्यवसायी विकास चंद्र सिंह की इनोवा कार (जेएच 01सीजे-2586) के चालक को चकमा देकर अगली सीट पर रखा बैग दो उच्चकों ने उड़ा लिया.
उस बैग में नकद डेढ़ लाख रुपये और सोने का ब्रासलेट था. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाद में बैग चुटिया थाना क्षेत्र से बरामद हो गया, लेकिन उसमें कागजात के सिवा कुछ नहीं था.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है़ बताया जाता है कि उच्चकों ने चालक की ओर सड़क पर दस-दस का चार-पांच नोट गिरा दिया और कहा कि अापका रुपये नीचे गिरा हुआ है. जैसे ही चालक कार से रुपये उठाने के लिए नीचे उतरा, कार की दूसरी ओर सीट पर रखा बैग लेकर उचक्के फरार हो गये.
चालक रुपये उठा कर सीट पर बैठ गया. इधर दुकान से सामान खरीद कर व्यवसायी विकास चंद्र सिंह जब वहां पहुंचे, तो देखा कि सीट पर रखा बैग गायब है़ उन्होंने चालक से पूछताछ की. तब चालक ने बैग को कहीं रखने की बात से अनभिज्ञता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement