रांची: वेतन और पेंशन नहीं मिलने से क्षुब्ध शिक्षक 10 जून 2014 को विवि मुख्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे. रांची विवि के शिक्षकों को तीन माह से न तो वेतन मिला है और न ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन राशि का भुगतान हो सका है.
विवि प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकार राशि देगी, तभी वेतन व पेंशन का भुगतान हो सकेगा. मंगलवार को सभी शिक्षक उपवास पर रहते हुए विवि मुख्यालय में धरना देंगे. फुटाज के साथ-साथ रूक्टा व सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के सदस्य उपवास पर रहेंगे.
इधर पेंशन नहीं मिलने से असाध्य रोग से पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ एवी शरण, डॉ वीसी पाठक, डॉ कलानंद प्रसाद, डॉ आरवी जायसवाल, डॉ आरएन चौधरी, डॉ वीएन पांडेय, डॉ एनके चौधरी, डॉ पीके बनर्जी, डॉ टीके मजुमदार, डॉ जेसी पाठक अपना समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं. संघ ने विवि के कुलपति को भी इससे अवगत कराया. विवि के प्रतिकुलपति, उच्च शिक्षा निदेशालय, वेतन व पेंशन राशि मांगने गये भी, लेकिन निदेशालय द्वारा बताया गया कि जून के अंत तक या फिर जुलाई में वेतन व पेंशन राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. इलाज के अलावा वैसे सेवानिवृत्त शिक्षकों के परिवार के समक्ष भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जो फैमिली पेंशन के बदौलत अपना घर चला रहे हैं. इनमें डॉ बीके तिवारी, डॉ केपी सिंह, डॉ पी नारायण, डॉ एनएस यादव शामिल हैं. इन शिक्षकों के परिवार वालों ने विवि व सरकार की इस शिथिलता पर दुख प्रकट किया है. फुटाज के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे व कार्यालय सचिव डॉ मिथिलेश ने सरकार से वेतन व पेंशन राशि का भुगतान पहले की प्रक्रिया के तहत करने की मांग सरकार से की है.