Advertisement
रांची : स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर आज से निकलेंगे सुदेश महतो
पहले चरण में 11 दिनों की यात्रा करेंगे, पांच विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे, संवाद करेंगे रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो महात्मा गांधी की जयंती, दो अक्तूबर से स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकलेंगे़ पहले चरण में वह मांडू से टुंडी तक की यात्रा करेंगे़ श्री महतो मांडू के हेसालौंग में झारखंड आंदोलनकारी जयंत गांगुली की […]
पहले चरण में 11 दिनों की यात्रा करेंगे, पांच विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे, संवाद करेंगे
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो महात्मा गांधी की जयंती, दो अक्तूबर से स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकलेंगे़ पहले चरण में वह मांडू से टुंडी तक की यात्रा करेंगे़
श्री महतो मांडू के हेसालौंग में झारखंड आंदोलनकारी जयंत गांगुली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि श्री महतो ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की़
श्री महतो मांडू में दो दिनों की इस यात्रा के दौरान कई गांवों से पैदल गुजरेंगे़ इस दौरान वह लोगों से सीधा संवाद और गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे़ वह ग्रामीणों और आम लोगों से उनकी परेशानी जानने की कोशिश करेंगे़
स्वशासन के मापदंड पर झारखंड कहां खड़ा है, इसे समझने का प्रयास करेंगे़ गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना की कसौटी पर झारखंड कहां खड़ा है, उसे परखा जायेगा़ उनके आदर्श की स्थापना के लिए लोगों के साथ मिल कर पहल की जायेगी़
आजसू प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में 11 दिनों की इस यात्रा में श्री महतो पांच विधानसभा क्षेत्र से गुजरेंगे़ वह गोमिया, बेरमो, डुमरी, सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के 11 प्रखंड, 55 पंचायत, 200 गांवों तक जायेंगे़ अगले चरणों के तहत पूरे राज्य के तीन सौ ब्लॉक और नगर पंचायतों के पांच हजार गांवों से गुजरते हुए दो हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे़ इस दौरान पार्टी ने 25 लाख लोगों से सीधा संवाद करने की तैयारी की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement