Advertisement
रांची के डिजाइनरों की बनायी पोशाक पहन किया कैट वॉक
डिजाइनर नेक्स्ट की फैशन शो सीजन-3 प्रतियोगिता रांची : डिजाइनर नेक्स्ट की ओर से रविवार को सोहराई भवन हरमू में फैशन शो सीजन-3 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूरे देश भर से मॉडलों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में रांची वीमेंस कॉलेज, आइआइएफटी व आइआइसीसी जैसे संस्थानों ने भी हिस्सा लिया. फैशन शो प्रतियोगिता […]
डिजाइनर नेक्स्ट की फैशन शो सीजन-3 प्रतियोगिता
रांची : डिजाइनर नेक्स्ट की ओर से रविवार को सोहराई भवन हरमू में फैशन शो सीजन-3 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूरे देश भर से मॉडलों ने हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता में रांची वीमेंस कॉलेज, आइआइएफटी व आइआइसीसी जैसे संस्थानों ने भी हिस्सा लिया. फैशन शो प्रतियोगिता में रांची की डिजाइनरों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. बाहर से आयीं मॉडलों ने रांची की डिजाइनरों द्वारा तैयार की गयी पोशाक पहन कर कैट वॉक किया. राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
प्रतियोगिता में सारे प्रतिभागियों को थीम दी गयी थी. उसी थीम पर पोशाक तैयार की गयी थी. वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की शिक्षिकाओं ने भी पोशाक तैयार की थी. रांची वीमेंस कॉलेज की शिक्षिका रत्ना सिंह ने एडूकेट गर्ल सेफ सोसाइटी पर आधारित थीम पर पोशाक तैयार की.
वहीं, हर्षिता ने फैशन फॉर योगा थीम पर आधारित पोशाक बनायी. इसके अलावा कॉलेज की छात्राओं ने भी निर्णायकों द्वारा दी गयी थीम पर आधारित पाेशाक तैयार की, जो सबको खूब पसंद आयी. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में कोलकाता के डिजाइनर शामिल थे.
रांची वीमेंस कॉलेज व आइआइएफटी रहे अव्वल : डिजाइनर फैशन शो सीजन-3 में आइआइएफटी को बेस्ट थीम का खिताब मिला है. वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग को भी बेस्ट थीम का खिताब पाया. रांची वीमेंस कॉलेज बेस्ट सिक्वेंश में भी उपविजेता रहा. वहीं, तीसरे सिक्वेंश में भी रांची वीमेंस कॉलेज का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसके अलावा आइएनआइएफडी ने बेस्ट डिजाइनर का खिताब पाया.
रांची में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला : रणधीर
आयोजक रणधीर ने बताया कि रांची में डिजाइनर फैशन शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फैशन शो सीजन-3 में डिजाइनरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि डिजाइनरों को बेहतर मंच प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. रांची में भी काफी संभावनाएं हैं. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement