बस्ताकोला : झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला राइज एरिया में गुरुवार को ट्रक चालक धर्मवीर विश्वकर्मा (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. धर्मवीर की मौत से मर्माहत उसकी मां व पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया.
मां लालती देवी ने शाम को कीटनाशक खा लिया. लोगों ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं, पत्नी अनीता देवी ने भी पति की मौत से आहत दीवार में पटक-पटक कर अपना सिर फोड़ लिया.